पीलीभीत रेल सुविधाएं बढ़ाने तथा जन समस्याओं के समाधान हेतु पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर में समिति की एक बैठक में रतन दीप सिंह गंगवार ने उठाई आवाज
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट
रेल सुविधाएं बढ़ाने तथा जन समस्याओं के समाधान हेतु पूर्वोत्तर रेलवे जोन की गोरखपुर में उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें पूरे जोन के जन प्रतिनिधियों व समिति सदस्यों ने भाग लिया।
पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से सासंद वरुण गांधी के प्रतिनिधि व समिति सदस्य रतनदीप सिंह गंगवार बैठक में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के लोगो को अधिक से अधिक रेल सुविधाएं दिलाने और रेल संबंधी समस्यों के समाधान हेतु रेल महा प्रबंधक को लिखित सुझाव दिए और उन्हें एक मांगपत्र सौंपा।
सांसद प्रतिनिधि/समिति सदस्य रतनदीप सिंह ने अपने सुझावों/मांगपत्र में टनकपुर मथुरा गाड़ी नंबर 05061-62 को प्रत्येक दिन चलाए जाने और गाड़ियों को आगरा जंक्शन तक भेजे जाने की मांग उठाई। छात्र छात्राओं तथा जनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत पीलीभीत से शाहजहांपुर के लिए प्रतिदिन एक ट्रेन और बढ़ाए जाने, लखनऊ गोंडा व गोरखपुर की तरफ जाने वालीं लंबे रूट की गाड़ियों को पीलीभीत - शाहजहांपुर से होते हुए संचालित किए जाने, लखनऊ से मैलानी तक चलने वाली ट्रेन को शाहगढ़ तक चलाए जाने का सुझाव भी बैठक में रखा।
सांसद प्रतिनिधि ने बैठक में पीलीभीत जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व 3 पर विकलंगो तथा वृद्धों को जाने के लिए एस्कलैटर का निर्माण तथा जंक्शन के बाहर प्रांगण में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए सुलभ शौचालय व पेयजल की व्यवस्था अभी तक न किए जाने का मुद्दा भी उठाया जिस पर महा प्रबंधक ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
समिति सदस्य गंगवार ने अपने मांग पत्र में कहा कि पीलीभीत जंक्शन टाइगर रिजर्व का मुख्य स्टेशन है इसनाते इसकी बाहरी दीवारों पर टाइगर रिजर्व की बालपेटिंग कराया जाना चाहिए। उन्होंने पूरनपुर रेलवे स्टेशन के दोनों साइड के समपार पर अंडर पास शीघ्र बनवाने की भी मांग की। बैठक में यह भी कहा कि शाहगढ़ एवं कलीनगर रेलवे स्टेशन पर बने अंडरपासों में जमीन के नीचे से पानी आ जाने से आवागमन बंद हो जाता है जिसके समाधान की तत्काल आवश्यकता है। ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाए जाने का भी उन्होंने अपने मांग पत्र में जिक्र किया है।
बाद में सांसद प्रतिनिधि व समिति सदस्य रतनदीप सिंह को पूर्वोत्तर रेलवे के महा प्रबंधक तथा डीजीएम ने शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952