पीलीभीत शहर मे स्थाई लोगो कि जबर्दस्त मेहनत से मोहल्ले वासियों को गंदगी से मिला निजात

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

एक लंबे अरसे से वार्ड नंबर 18 मोहल्ला बेनी चौधरी व वार्ड नंबर 27 मोहल्ला फीलखाना के नाले की सफाई ना होने कि वजह से जहां कूड़े का ढेर अपनी गंदी बदबू को देख रहा था वही पर आज फूलों की फुलवारी है यह फुलवारी बड़ी मेहनत और मशक्कत ओं का नतीजा है यह मशक्कत किसी और ने नहीं बल्कि खुद फीलखाना व बेनी चौधरी  के तमाम लोगों ने मिलकर की है





यहां एक और गंदगी का ढेर पड़ा रहता था निकलने की जगह नहीं थी संक्रमण रोगों के फैलने की आशंका लगातार बनी रहती थी वही 10 दिन की लगातार मेहनत के बाद आज 11 दिन वह नतीजा सामने आया उसी जमीन पर जिसको कोई देखना पसंद नहीं करता था फूलों का एक बगीचा सा बन गया लोग अपनी अपनी तरफ से फूलों के पेड़ लेकर आते रहे जैसे उन्होंने सुना कि यहां पर गंदगी हटाकर लोग फूल पौधे लग रहे हैं यह सारा काम हमारे मोहल्ले के निवासी श्री एडवोकेट मोहम्मद दानिश खान जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है उनकी पहल पर हुआ मोहल्ले में चारों तरफ इसको देख कर खुशी का माहौल है हर कोई इस पहल की शुरुआत पुरजोर तरीके से कर रहा है मोहल्ला ऐसा है कि अब हर कोई अपने गली मोहल्ले में फूलों का बगीचा सजाने के लिए उत्सुक दिखाई देता है ।

ऐसा लगता है कि वर्षों बाद मोहल्ला बेनी चौधरी व फीलखाने की किस्मत में बहुत बड़ा बदलाव आया है और उम्मीद करते हैं यही बदलाव लगातार जारी रहेगा साथ मे रहे आसिफ खा क़ादरी ऑल इण्डिया हज कमेटी के बरेली मण्डल अध्यक्ष निजकत अली क़ादरी, मुन्ने भारती , इशरत खा, अतहर खा, तजम्मुल, नईम किराना, सुब्हान भाई, नफीस खान, नासिर भाई, आरिफ उस्मानी व अन्या साथी मौजूद रहे 









पीलीभीत से संवाददाता निजाकत अली ब्यूरो रिर्पोट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा