समाजवादी पार्टी के संरक्षक धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत और लंबी उम्र के लिए दरगाह शाहदाना वली सरकार पर दुआएं की गई|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट|

शमीम खान सुल्तानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे शाहदाना वली सरकार|




बरेली,आज शाम 6:00 बजे हजरत शाहदाना वली साहब की दरगाह पर माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री जी की सेहत के लिए दुआ की गई जिस में मुख्य रूप से मौजूद रहे शमीम खाँ सुल्तानी  निवर्तमान महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अब्दुल वाजिद बब्बू भाई आरिफ कुरैशी मेराज अंसारी लकी शाह रेहान अली गोविंद सैनी साहजेब अंसारी वसीम खान डॉक्टर  मोहम्मद फाजिल मुशर्रफ अल्तमश हुसैन मोहर सिंह लोधी दूल्हे का अनूप सागर सलामत हुसैन डॉक्टर चांद मौलाना हनीफ खान नाजिम कुरैशी शिवम प्रजापति काले पप्पू पार्षद नौशाद अली कैया चन्ने मंसूरी अमित पाल आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।