पुरातत्व विभाग द्वारा आज़ाद हिंद फौज का स्थापना दिवस लाल क़िले में मनाया गया


नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) 21 अक्टूबर 1943 नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा आज़ाद हिंद फौज का गठन किया गया जिसकी वर्षगांठ आज पुरातत्व विभाग द्वारा लाल किले के अंदर बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी और दिल्ली एनसीआर के संयोजक राजीव जोली खोसला रहे। क्षेत्रीय निर्देशक( उत्तर) डॉ अरविंन मंजुल द्वारा पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा लाल किले के प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया। कर्नल त्यागी  ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को आज़ाद कराने के लिए आज़ाद हिंद फौज का गठन किया। अंग्रेज़ों में नेताजी के नाम की दहशत थी। अंग्रेज़ी हकूमत घबराती थी। आज़ादी चरखे से नहीं छीनने से मिली है। इस बात को आज हम सब को समझना चाहिए। राजीव जौली खोसला द्वारा राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा बनवाई गई 14 क्रांतिकारी शहीदों की तस्वीर वाली घड़ी क्षेत्रीय निर्देशक को स्मृति चिन्ह के रूप में पेश की गई। साथ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था की श्रीमती कुलकर्णी व  अनेकों पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। व त्यागी जी ने सब से निवेदन किया कि गुड मॉर्निंग, नमस्ते आदाब अर्ज़ सब को बाइज्ज़त विराम दो और सिर्फ जय हिंद ही बोलो। सभी ने प्रण लिया कि आज से हम जय हिंद ही बोलेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना