पीलीभीत राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाको का किया दौरा बर्षा से हुई फसलों की क्षति को मौके पर जाकर देखा और नदी कटान से हुई क्षति का लिया जायजा।

 पीलीभीत राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाको का किया  दौरा बर्षा से हुई फसलों की क्षति को मौके पर जाकर देखा और नदी कटान से हुई क्षति का लिया जायजा।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट अधिकारियों को सर्वेकर रिर्पोट भेजने के दिये निर्देश। 

राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0 शासन संजय सिंह गंगवार ने जनपद के विकासखण्ड ललौरीखेड के बाढ़ग्रस्त ग्राम पिपरावाले, हरचुईया, मीरपुर, प्यास, निजामडांडी, करईया, नवादा दौरा कर अत्याधिक बारिश/बाढ़ से किसानों की फसल को हुई क्षति को देखा और वही देवहा नदी और अप्सरा नदी के द्वारा किये गये भू-कटान का जायजा लिया गया।


उन्होंने जल प्लावित वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत की और फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। प्रभावित ग्रामीणों एवं उनके परिजनों से मिलकर प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की भरपाई कराने का आश्वासन दिया गया। राज्य मंत्री द्वारा उपस्थित अधिकारियों/लेखपाल को तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि व अन्य सहायता दिलाये

जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ राज्य मंत्री नदी कटान के दौरान घायल ग्रामीण वीरपाल के घर पहुंचकर हालचाल जाना और उन्हें हर समभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इससे पूर्व मंत्री जी नगर निवासी कमल भल्ला के आवास पर उनकी पूज्य माता जी निधन पर शोक सतप्त परिवास से मिलकर संवेदन व्यक्त की। ग्राम गुटैहा में द्वारिका प्रसाद की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया  गया l

 

इस दौरान उप जिलाधिकारी, लेखपाल सहित अन्यअधिकारीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश