*गुजरात के सरपंचों व वीसी को केजरीवाल की गारंटी, ‘‘आप’’ की सरकार बनी, तो सरपंचों को 10 हजार और वीसी को देंगे 20 हजार रुपए महीना वेतन*

 

*नई दिल्ली/गुजरात, 03 सितंबर, 2022*गुजरात दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुंदरनगर में सरपंचों और वीसी के साथ संवाद कर उनको गारंटी देते हुए कहा कि गुजरात में ‘‘आप’’ की सरकार बनी, तो हम सरपंचों को 10 हजार और वीसी को 20 हजार रुपए महीना वेतन देंगे। हर पंचायत को 10 लाख रुपए का फंड दिया जाएगा और दूसरे फंड भी मिलते रहेंगे। हर ग्राम पंचायत में स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, जहां फ्री में अच्छी शिक्षा और इलाज मिलेगा। गुजरात की चाभी सरपंचों व वीसी के हाथ में है। अगर आप अपने गांव को एकजुट कर लें, तो पूरा चुनाव पलट सकते हैं। गुजरात में 27 साल से भाजपा का शासन है और जनता भाजपा से नाराज है। लोग देख रहे कि ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्ली में अच्छा काम किया और अब पंजाब में हो रहा है। 

इससे पहले ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गुजरात इस बार प्रगति और बदलाव चाहता है। इसलिए भाजपा बहुत बेचैन है और ‘‘आप’’ पदाधिकारियों पर जानलेवा हमले कर रही है। भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है। इनका हमला इन पर ही उल्टा पड़ रहा है। आज की तारीख में सूरत की 12 में से 7 सीटें ‘‘आप’’ जीत रही है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, सीटें और बढ़ेंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संयम बरतें। ये लोग अगले दो-तीन महीने में केवल ‘‘आप’’ पर ही नहीं, जनता पर भी हमले कराएंगे। हमें हिंसा नहीं करना है और संयम के साथ चुनाव वाले दिन झाड़ू का बटन दबाकर अपना गुस्सा जाहिर करना है। इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में पार्टी के डोर-टू-डोर प्रचार अभियान शुरू किया और शाम को सूरत में गणेश पूजा में हिस्सा लिया।

*अगर गुजरात के सभी सरपंच एक हो जाएं, तो भाजपा की एक भी सीट नहीं आएगी, इस बार आप अपनी ताकत दिखा दो- अरविंद केजरीवाल*

गुजरात दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज ताबड़तोड़ कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले सुबह उन्होंने पार्टी पदाधिकारी मनोज सोरठिया पर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रेस वार्ता कर इसकी कड़ी निंदा की। उसके बाद डोर-टू-डोर प्रचार अभियान की शुरूआत की। वहीं, दोपहर करीब ढाई बजे सुंदरनगर में टाउन हॉल मीटिंग कर ग्राम सरपंचों व वीसी के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया और शाम को सूरत में गणेश पूजा में भाग लिया। सुंदरनगर में टाउन हॉल मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पूरे गुजरात के सरपंच और वीसी मिल जाएं, तो भाजपा की पूरे गुजरात के अंदर एक भी सीट नहीं आएगी। आप में बड़ी ताकत है और इस बार आप अपनी ताकत दिखा दो। आप एक बार अपनी ताकत दिखा दो। ये भाजपा वाले आपको अपना गुलाम समझते हैं। कभी भाजपा वालों ने सरपंचों को इज्जत नहीं दी। ये डराते- धमकाते हैं कि ग्रांट बंद कर देंगे। बीसी को तंग करते हैं। आम आदमी पार्टी आप लोगों का सम्मान करती है। 27 साल से गुजरात में भाजपा है। आज मैं दिल्ली से गुजरात के सरपंचों और बीसी से बात करने के लिए आया हूं। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। क्या कभी भाजपा ने चुनाव से पहले सरपंचों या वीसी की मीटिंग बुलाई? उनको आपके वोट नहीं चाहिए, लेकिन मेरे को आपका वोट चाहिए। मुझे आपका वोट, आपका समय और आपका साथ भी चाहिए। हम आपका सम्मान करते हैं। आपकी जितनी समस्याएं हैं, वो मेरी समस्याए हैं और उनका समाधान करना मेरा काम है। दिसंबर में चुनाव हो जाएंगे। 15 दिसंबर तक सरकार बन जाएगी और 28 फरवरी से पहले आप मेरे से अपनी समस्याओं का समाधान ले लेना, लेकिन हमारी सरकार बनाने का काम आपका है। पिछली बार दिल्ली में 70 में से 67 सीट आम आदमी पार्टी की आई थी और भाजपा की तीन सीट आई थी। पंजाब में 117 में हमारी 92 सीट आई थी और भाजपा की जीरो सीट आई थी। गुजरात की चाभी आप लोगों के हाथ में है। अगर गुजरात के सारे वीसी और सरपंच आज अपने-अपने गांव में निकल जाओ, तो आप पूरा चुनाव पलट सकते हो। आप लोग क्रांति ला सकते हो। आज पूरा गुजरात बदलाव मांग रहा है। 


*दिल्ली में जनता ने पहली बार हमें 28, दूसरी बार 67 और तीसरी बार 62 सीटें दी, क्योंकि जनता हमारे काम से खुश है- अरविंद केजरीवाल*


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तीसरी बार हमारी सरकार बनी है। हम लोग तीन चुनाव जीते हैं। पहले चुनाव में हमारी नई-नई पार्टी थी और हम 28 सीटें जीते थे। एक नई पार्टी की एक साल में 28 साीट आ गई और सरकार बन गई। इससे उत्साहित होकर दिल्ली के लोगों ने अगली बार 70 में से 67 सीटें हमें दे दी और तीसरी बार लोगों ने 62 सीट दे दी। क्योंकि जनता हमारे काम से खुश है। आज भी दिल्ली में अगर चुनाव हो जाए, तो हमारी 65 से अधिक सीटें आएंगी। पिछले 27 साल से गुजरात के अंदर भाजपा का शासन है, जनता भाजपा से नाराज है। जनता भाजपा को गली-गली के अंदर गालियां दे रही है। अगर भाजपा से जनता खुश होती, तो आज आप लोग इस हॉल के अंदर मेरी बात सुनने के लिए नहीं आते। मैं जहां जा रहा हूं, वहां ढेरों लोग आ रहे हैं। क्योंकि वो एक नई उम्मीद चाहते हैं, वो इनके गुंडागर्दी, अहंकार से परेशान हो चुके हैं। ये किसी की सुनते ही नहीं हैं। ये लोग इंसान को इंसान नहीं समझते हैं। अगर आज गुजरात के लोग भाजपा के शासन से खुश होते, तो वो केजरीवाल को घास नहीं डालते। गुजरात के लोग भाजपा से नाराज हैं, इसलिए हमारे पास आ रहे हैं। गुजरात के लोग देख रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के अंदर अच्छा काम किया और पंजाब के अंदर अच्छा काम शुरू हो गया है, अब गुजरात भी मांग रहा है कि गुजरात के अंदर भी अच्छा काम शुरू होना चाहिए। एक सरपंत अपने गांव में चुनाव जीतता है, तो उसकी गांव में बड़ी इज्जत होगी। लोग उसको चाहते हैं। उसका गांव में सम्मान है। वो अपने गांव का नेता है। वो सरपंच चुनाव जीतने के बाद अपनी जेब से पैसे खर्च करता रहता है। गांव के लोग काम कराने के लिए आते हैं, लेकिन उसके पास कोई फंड नहीं है। सरपंच फंड लेने जाते हैं, तो उनसे पैसे मांगे जाते हैं। कमीशन खोरी को हम बंद करेंगे और सरपंचों की तनख्वाह बांधी जाएगी। हर सरपंच को हर महीने 10 हजार रुपए मिलेगे। मैं समझता हूं कि यह भी कम है, लेकिन हम 10 हजार रुपए महीने से शुरूआत करेंगे और बाद में धीरे-धीरे बढ़ाएंगे।


*सरपंचों को खर्च करने के लिए सरकार से सीधे फंड मिलेगा और आप जनता के साथ मिलकर गांव में काम कर सकेंगे- अरविंद केजरीवाल*


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गांव में सड़क, पानी, सफाई जैसे छोटे-छोटे काम कराने के लिए सरपंच के पास फंड होना चाहिए। राज्य सरकार से सीधे हर पंचायत को 10 लाख रुपए का फंड दिया जाएगा। साथ ही, जो दूसरे फंड मिलते हैं, वो भी मिलते रहेंगे। सरपंचों को किसी एमएलए और जिलाधिकारी के पास हाथ फैलाकर जाने की जरूरत नहीं होगी। सरपंचों को खर्च करने के लिए फंड दिया जाएगा और जनता के साथ बैठ कर अपने गांव में काम कर सकेंगे और यह काम 28 फरवरी से पहले हो जाएगा। हमारे जितने विलेज कम्युटर आंत्रप्रिन्योर्स (वीसी) हैं, उनकी मोटे तौर पर एक ही मांग है कि प्रति काम के हिसाब से जो उन्हें कमीशन दी जाती है, वो बहुत कम है और उसमें से भी राज्य सरकार कुछ ले लेती है। ये कमीशन बंद करके हर महीने की सैलरी होनी चाहिए। उन्होंने मुझे 20 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी की मांग रखी है, हमें मंजूर है। यह भी 28 फरवरी से पहले कर देंगे। वीसी अपने गांव के लोगों के छोटे-छोटे काम कराता है और सबको जानता है। सरपंच भी हर परिवार को जानता है। अब आप लोगों को हर वोट आम आदमी पार्टी को डलवाना है। जितने सरपंच हैं, आप में से कई सारे भाजपा के भी होंगे। पिछले 27 साल में भाजपा ने जितना दिया है, मैं गुजरात के सरपंचों और वीसी को उससे ज्यादा दूंगा। भाजपा ने 27 में सरपंचों को गाली, जिल्लत व बेइज्जती दी, लेकिन आपके लिए स्कूल, अस्पताल नहीं बनवाई, बिजली पानी नहीं दी। फिर क्यों भाजपा के साथ हो। मैं आपको एक मार्च से फ्री बिजली दूंगा। पंजाब के अंदर हमारी 16 मार्च को सरकार बनी और एक जुलाई से सारे पंजाब के लोगों की बिजली फ्री हो गई है, लोगों के बिजली के जीरो बिल आ रहे हैं और पुराने सारे बकाया बिल माफ कर दिए। 15 दिसंबर को गुजरात में सरकार बनेगी और एक मार्च से आप सबके बिजली के बिल जीरो आने लग जाएंगे और 24 घंटे बिजली कर दूंगा।


*गुजरात में पेपर लीक इसलिए होते हैं, क्योंकि ये पैसे खाते हैं और सारे इनके ही लोग हैं, इसलिए आज तक कोई जेल नहीं गया- अरविंद केजरीवाल*


‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 18 हजार ग्राम पंचायतें हैं। हम हर गांव में स्कूल खोलेंगे। चाहे कितना भी खर्च क्यों न करना पड़े। यह मेरा सपना है। मुझे लगता है कि हमारा भारत तब तक आगे नहीं बढ़ सकता है, जब तक हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी। हर पंचायत में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। हमने दिल्ली में नया प्रयोग किया और हर कॉलोनी के अंदर मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया। वो तीन कमरे का क्लीनिक है। एक में डॉक्टर बैठता है, एक में दवाइयां मिलती है और एक में टेस्ट होते हैं। क्लीनिक में डॉक्टर, दवाइयां और सारे टेस्ट मुफ्त है। आप अपनी छोटी- मोटी बीमारी के लिए मोहल्ला क्लीनिक में जाकर टेस्ट कराकर दवा ले सकते हैं। सभी क्लीनिक एसी युक्त हैं। ऐसे ही छोटे-छोटे क्लीनिक यहां भी गांवों में खोलेंगे। पंजाब में सरकार बने अभी 75 दिन हुए हैं और हमने 100 क्लीनिक खोल दिए हैं और अब गांव-गांव के अंदर खोलने जा रहे हैं। इसमे ंथोड़ा समय लगेगा। मुझे लगता है कि दो-तीन साल के अंदर पंजाब के हर गांव के अंदर मोहल्ला क्लीनिक खुल जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक में अगर किसी बीमारी का इलाज नहीं हो पाता है, तो आप सिविल अस्पताल जाएंगे। बताया जा रहा है कि अभी गुजरात के सरकारी अस्पतालों का बहुत बुरा हाल है। दिल्ली में हमने सरकारी अस्पतालों को शानदार कर दिए और वहां पर सारी व्यवस्था है। हमने सबका सारा इलाज मुफ्त कर दिया है। अमीर लोग भी अब मैक्स जैसे प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाते हैं और सरकारी अस्पतालो में इलाज कराने आते हैं। बेरोजगारों को रोजगार देने में पांच साल लगेंगे, लेकिन जब तक रोजगार नहीं मिलता है, तब तक हर बेरोजगार युवा को तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। हम 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालेंगे। इसकी पूरी प्लानिंग कर रखी है। गुजरात में पेपर लीक इसलिए होते हैं, क्योंकि ये लोग पैसे खाते हैं। गुजरात में इतने पेपर लीक हुए लेकिन आज तक कोई जेल नहीं गया, क्योंकि सारे इनके ही लोग हैं। हम पेपर लीक को रोकने के लिए कानून बनाएंगे और 2015 के बाद जितने पेपर लीक हुए हैं, उसकी जांच करा कर दोषियों को 10-10 साल के लिए जेल भेजेंगे। सभी सरकारी भर्तियां एक साल के अंदर भर देंगे। 18 साल से उपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए उनके खाते में डालेंगे। 


*उपरवाले ने अपना झाड़ू चलाना शुरू कर दिया है, सब लोग एक साथ आ जाओ और मिलकर फिर से एक नया गुजरात बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल*


‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने आपके लिए कुछ नहीं किया। इसलिए अब भाजपा को छोड़ दो। वो आपको डराएंगे, धमकाएंगे, लेकिन इस बार आप लोग हिम्मत दिखाना। सारे सरपंच और वीसी मिलकर अपने-अपने गांव की जिम्मेदारी ले लो और उस गांव से आप आम आदमी पार्टी को जिताओ। आपके गांव में भाजपा के जितने कार्यकर्ता हैं, उनको भी समझाएं कि भाजपा ने 27 साल मे ंक्या दिया है? इस बार आप इनके सारे पन्ना प्रभारियों को तोड़ लो। उनसे बोलना कि पैसे उनसे ले लेना, लेकिन काम आम आदमी पार्टी के लिए करना। मैं देख रहा हूं कि इस समय गुजरात के अंदर कुछ चमत्कार हो रहा है। आज से दो महीने पहले ऐसा माहौल नहीं था। इन दो महीनों के अंदर ऐसा लग रहा है, जैसे उपर वाला अपना झाड़ू चला रहा है। गीता में भी लिखा है कि जब-जब पृथ्वी पर अन्याय बढ़ जाता है, तो फिर उपर वाला अपनी झाड़ू चलाता है। उपरवाले ने अपना झाड़ू चलाना शुरू कर दिया है। आप सब लोग एक साथ आ जाओ और मिलकर फिर से एक नया गुजरात बनाएंगे। सरदार पटेल के सपनों का गुजरात बनाएंगे, गुजरात के लोगों के सपनों का गुजरात बनाएंगे।


*इनको डर लगता है कि केजरीवाल ने फ्री बिजली, पानी, शिक्षा व इलाज देने चालू कर दिए, तो इनको भी देने पड़ेंगे, इसीलिए मेरा विरोध करते हैं- अरविंद केजरीवाल*


‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग मेरे को रोज गालियां देते हैं। कहते हैं कि फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। मैं सोच रहा था कि ये मुझे गालियां क्यों देते हैं। इन्होंने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है। आटा, चावल, दूध, छाछ, दही और शहद पर जीएसटी लगा दिया है। अब हवा बाकी है। थोड़े दिन में ये लोग हवा पर भी टैक्स लगा देंगे। इन्होंने जितना टैक्स लगाया है, उससे ये स्कूल, अस्पताल, सड़क नहीं बना रहे और न पानी व बिजली का इंतजाम कर रहे हैं। ये लोग टैक्स का पैसा हमारे उपर नहीं खर्च कर रहे हैं। टैक्स के पैसे से ये लोग एमएलए खरीदकर दूसरी पार्टी की सरकारें गिरा रहे हैं। ये लोग महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, असम, बिहार में एमएलए खरीदे और अब झारखंड में खरीदने जा रहे हैं। ये लोग 10 दिन पहले दिल्ली भी आए थे और हमारे एमएलए को खरीद रहे थे। हमारे एमएलए से बोले कि 20-20 करोड़ रुपए ले लो और केजरीवाल को छोड़ दो। हमारे 40 एमएलए खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपए लेकर आए थे। ये मनीष सिसोदिया के पास भी गए और बोले कि केजरीवाल को छोड़ दो, हम आपको सीएम बना देंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा सीएम बनने का मकसद नहीं है। मैं बच्चों को पढ़ाकर खुश हूं। ये लोग हमारे एक भी एमएलए नहीं तोड़ पाए। सारे एमएलए हमारे साथ हैं। हम बेइमान लोग नहीं है, हम ईमानदार लोग हैं। ये लोग जनता से टैक्स लेकर उस पैसे से एमएलए खरीदने जाते हैं। इसलिए इनको मुझसे चिढ़ है। इनको डर लगता है कि अगर केजरीवाल ने फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, इलाज देने चालू कर दिए, फिर तो सब जगह बनाने पड़ेंगे और पैसे नहीं बचेंगे। इसीलिए ये मेरा विरोध करते हैं। मैं इनको बार-बार कहता हूं कि तुम्हारे मंत्रियों को भी तो फ्री की बिजली मिलती है। एक मंत्री को 4 हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है, तो क्या हमारी जनता को 300 यूनिट बिजली भी फ्री में नहीं मिलनी चाहिए। तुम फ्री में हवाई जहाज में घूमते हो। जनता का बसों का किराया माफ कर देता हूं, तो इनको तकलीफ होती है। जनता का बसों का किराया भी माफ नहीं होना चाहिए, लेकिन ये फ्री में हवाई जहाज में घूमेंगे। ये तो गलत है। इन मंत्रियों के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, अपने लोगों के लिए अगर मैं अच्छा सरकारी स्कूल बना दूं और कहूं कि फ्री शिक्षा दूंगा, तो कहते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। ये अपना इलाज कराने के लिए अमेरिका जाते हैं। मैं अगर अपने लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक बना दूं और कहूं कि फ्री का इलाज दूंगा, तो कहते हैं कि केजरीवाल रेवड़ी बांट रहा है। यह तो नाइसाफी है। हम तो फ्री की रेवड़ी बांटेंगे, उनको जो मर्जी कर लें। तुम अपने मंत्रियों को फ्री की रेवड़ी दो और हम अपनी जनता को फ्री की रेवड़ी देंगे। अब इनका सारा भ्रष्टाचार और काली करतूतें निकल कर बाहर आ रही है। अगर इस देश के 130 करोड़ लोग एक साथ खड़े हो जाएं, तो भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

--


*भाजपा को लगता है कि हमले करके हमें डरा देंगे, तो हम कायर लोग नहीं हैं, हम डटकर अन्याय और भ्रष्टाचार का मुकाबला करेंगे- अरविंद केजरीवाल*


इससे पहले, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के राजकोट में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मनोज सोरठिया के उपर इन लोगों ने जानलेवा हमला किया। इनका सिर बीच में से फट गया है। सिर में कई टांके आए हैं। मनोज गणपति बप्पा के पंडाल में खड़े होकर पूजा कर रहे थे। ये लोग आए और भगवान की मूर्ति के सामने ही मनोज सोरठिया के ऊपर हमला करके उसका सिर फोड़ दिया। यह गुजरात और हमारे देश की संस्कृति नहीं है। यह हिंदू संस्कृति नहीं है और यह हमारे संस्कार नहीं हैं। गुजरात के छह करोड़ लोगों को जब पता चल रहा है कि इस तरह से मनोज के ऊपर हमला किया गया है, तो लोग बहुत गुस्से में और नाराज हैं। इनकी गुंडागर्दी अब बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। ये हर जगह लोगों को डराते हैं। आप सामने वाले पर हमला तभी करते हैं, जब आप हार रहे होते हैं। यह हमला ये दिखाता है कि भाजपा बहुत ज्यादा बेचैन है। भाजपा को समझ में ही नहीं आ रहा है कि क्या करें? भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है। मैं भाजपा को यह भी कहना चाहता हूं कि हम कांग्रेस नहीं हैं। इसलिए आप अपने तौर-तरीके बदल लो। अभी तक आप कांग्रेसियों से डील करते थे, लेकिन हम आम आदमी पार्टी वाले हैं। हम सरदार पटेल और भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। आपको लगता है कि हमारे उपर हमले करके हमें डरा देंगे, तो हम कायर लोग नहीं हैं। हम डटकर अन्याय और भ्रष्टाचार का मुकाबला करेंगे। 


*गुजरात में 27 साल से कुशासन चल रहा है, इस बार जनता को ‘‘आप’’ के रूप में एक ईमानदार विकल्प मिला है- अरविंद केजरीवाल*


गुजरात में 27 साल से कुशासन चल रहा है। गुजरात की छह करोड़ जनता को इस बार आम आदमी पार्टी के रूप में एक ईमानदार विकल्प मिला है। मैं गुजरात की जनता से यही अपील करना चाहता हूं कि इस वक्त हम सभी को संयम बरतने की जरूरत है। ये लोग अभी और हमले कराएंगे। मैं देख रहा हूं कि आने वाले दो-तीन महीने के अंदर केवल आम आदमी पार्टी पर ही नहीं, बल्कि  ये लोग जनता पर भी हमले कराएंगे। हम तो छोटे लोग हैं। जनता में से अगर कोई कहेगा कि हम आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, तो ये उस पर हमले कराएंगे। जनता में से जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलेगा, ये उस पर हमले कराएंगे। ये लोग गुजरात की जनता पर बड़े स्तर पर हमले कराने वाले हैं, लेकिन हमें संयम रखना है। हमें हिंसा नहीं करना है और संयम के साथ जिस दिन चुनाव होगा, आप झाड़ू का बटन दबाकर अपना गुस्सा जाहिर करिएगा। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि ये लोग मीडिया को भी डराते हैं। मुझे पता चला है कि पिछले साल किसी मीडिया वाले ने लिख दिया था कि ये सीएम जाने वाले हैं, तो उसको कई महीने जेल में रहना पड़ा। इस साल किसी ने लिख दिया कि सीएम बदलने वाले हैं, तो उसके ऊपर केस कर दिए। यह क्या गुंडागर्दी है। आप इस तरह से मीडिया को डराओगे। सारे मीडिया वालों को बोल दिया है कि आम आदमी पार्टी वालों को डिबेट में नहीं बुलाना है और ‘‘आप’’ का कोई कार्यक्रम नहीं दिखाना है। इस तरह से गुंडागर्दी से देश चलता है। आप इस तरह की गुंडागर्दी से सरकार चलाना चाहते हैं। ये लोग जितना हमला कर रहे हैं, यही इन पर उल्टा पड़ रहा है। जब से मनोज सोरठिया पर हमला हुआ है, तब से सूरत के लोग बहुत नाराज हैं। हमने सर्वे कराया है। सूरत शहर में 12 सीट है। आज की तारीख में 12 में से 7 सीट आम आदमी पार्टी जीत रही है और मैं समझता हूं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ये 7 से भी बढ़ेगी।


*भुज में हुई भाजपा की सभा में गए लोगों ने तय किया है कि सभा में तो वे भाजपा की गए थे, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देंगे- अरविंद केजरीवाल*


‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट के सभी ड्राइवर और कंडक्टर का शुक्रिया करते हुए कहा कि भुज में भाजपा की बहुत बड़ी सभा हुई थी, उसमें जितनी बसे गई थी, उसमें जितने कंडक्टर और ड्राइवर थे, उन्होंने आते वक्त रैली में गए हर व्यक्ति को बोला कि इस बार गुजरात में परिवर्तन होना चाहिए और इस बार सब लोग झाड़ू पर वोट देना। उनकी सभा में गए सब लोगों तय किया है कि सभा में तो वे भाजपा की गए थे, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देंगे। मैं एस्टेट ट्रांसपोर्ट के सभी ड्राइवर और कंडक्टर से कहना चाहता हूं कि यह काम आपको रोज करना है। आप अपनी बसों के अंदर हर सवारी से यह कहें कि इस बार आपको झाड़ू का बटन दबाना है। मैं एहसान फरामोश नहीं हूं। मैं यकीन दिलाता हूं कि मैं सरकार बनने के एक महीने के अंदर आपकी सारी मांग पूरा करूंगा। आपका यह एहसान मैं व्यक्तिगत तौर पर पूरा करूंगा। अभी चुनाव के तीन महीने रह गए हैं। आपको बस के अंदर हर सवारी को बोलना है कि इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देना है।


*सभी लोग सोशल मीडिया पर खूब प्रचार करो कि इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देना है, हम सभी के मसले हल करेंगे- अरविंद केजरीवाल*


‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पुलिस वालों का मुद्दा उठाया। पुलिस वालों की मांग थी कि उनको ग्रेड-पे मिलनी चाहिए। गुजरात सरकार ने उनको ग्रेड-पे तो नहीं दी, लेकिन चुनाव को देखते हुए सरकार ने कहा कि हम इनके भत्ते बढ़ा देते हैं। भत्ते बढ़ाने का जारी नोटिफिकेशन में उन्होंने शर्ते रख दी है कि आपको एफिडेविट देना है कि आप कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं करेंगे और कोर्ट नहीं जाएंगे। यह आजाद देश है। इस देश में हर इंसान को संविधान के अंदर विरोध-प्रदर्शन करने और कोर्ट जाने के अधिकार दिए गए हैं। ये क्या बात हुई? मैं सभी पुलिस के साथियों से कहना चाहता हूं कि कोई भी इन शर्तों पर साइन मत करना। किसी को भी साइन करने की जरूरत नहीं है। दिसंबर में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, हम आपकी सारी मांगे मानेंगे और कोई शर्त नहीं लगाई जाएंगी। अभी तक आप जैसे अंदर खाने आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, उसी तरह जमकर करते रहो। मेरे पास आगनबाड़ी व आशा, 108 नंबर वाले, चिकित्सा, ग्राम रक्षक दल, ऑटो ड्राइवर, आउटसोर्स, होमगार्ड, सागर रक्षा दल के लोग आए हैं। इन सब लोगों से कहना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में मैं हर ग्रुप से अलग-अलग मिलूंगा और टाउन हाल कर सबसे बात करेंगे। चुनाव में समय कम है। आप सब लोग अपने अपने तरह से खूब जमकर प्रचार करो। खासकर सोशल मीडिया पर खूब जमकर प्रचार करो। हमारे मेंस्ट्रीम मीडिया के लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन जिस तरह से उन पर दबाव डाला जा रहा है, धमकाया जा रहा है गुंडागर्दी से उनको तंग किया जा रहा है, उनकी मजबूरियां हैं। मीडिया वाले जितना हमें दिखाते हैं, उसके लिए हम आपके शुक्रिया शुक्रगुजार हैं। आप लोग जो नहीं दिखा पाते हैं, हम आपकी मजबूरी को समझते हैं। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि आप सोशल मीडिया में आम आदमी पार्टी का खूब प्रचार करो कि इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देना है। आप सभी से मैं अलग-अलग मिलूंगा और सबके मसलों को हम हल करेंगे।


*सभी कर्मचारियों से अपील है कि भाजपा के बहकावे में न आएं, ये झूठे वादे करेंगे और चुनाव बाद आप पर लाठियां बरसाएंगे- अरविंद केजरीवाल*


आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि इन्होंने गुजरात के 3-4 मंत्री की कमेटी बनाई है कि आप एक-एक कर्मचारी विशेष वर्ग से मिलिए और उनकी समस्याओं का समाधान कीजिए। 27 साल सत्ता करने के बाद चुनाव के तीन महीने पहले इनको कर्मचारियों की याद आ रही है। 27 साल में इन्होंने पुलिस वालों, बसों के ड्राइवर और कंडक्टर, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स, होमगार्ड, सुरक्षा कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया। इनको चुनाव के तीन महीने पहले इनकी याद आ रही है। इनकी नियत खराब है, ये करना ही नहीं चाहते हैं। अभी ये लोग सबको कोरे-कोरे लालीपाप देकर इनको बहकाने की कोशिश करेंगे। सबसे मैं कहना चाहता हूं कि आप इनकी बातों में मत आना। ये झूठ बोलेंगे, झूठे वादे करेंगे, इनको वादे पूरे नहीं करने हैं और चुनाव के बाद आप पर ही लाठियां बरसाएंगे। ये लोग आपको कुछ नहीं देने वाले हैं।


*भाजपा के पन्ना प्रमुख और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं- अरविंद केजरीवाल*


‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भाजपा के नेता नहीं चाहिए। भाजपा अपने नेता अपने पास रखें। भाजपा के गांव और तालुका के अंदर जितने पन्ना प्रमुख, कार्यकर्ता हैं, वो बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इनमें कई अच्छे लोग हैं। उनसे मैं अपील करना चाहता हूं कि आप लोगों ने इतने साल भाजपा की सेवा की, क्या मिला। इन्होंने आपके बच्चों के लिए स्कूल दिए। आपके लिए अस्पताल बनाए। सच-सच बताना, अगर आपके घर में कोई बीमार हो जाए तो आपको अपनी जमीन और जूलरी बेचनी पड़ती है या नहीं बेचनी पड़ती है। भाजपा वालों को भी भारी-भरकम बिजली के बिल देने पड़ते हैं या नहीं देने पड़ते हैं। आपको भाजपा छोड़ने की जरूरत नहीं है। आप भाजपा में नहीं रहो, लेकिन काम आम आदमी पार्टी के लिए करो। ये कई लोगों को पेमेंट करते हैं, आप पेमेंट वहीं से लो, हमारे पास तो पैसे नहीं है, लेकिन काम हमारे के लिए करो। मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि जब हमारी सरकार आएगी, हम बिजली मुक्त करेंगे, आपके घर की भी बिजली मुफ्त होगी। मैं आपको मुफ्त और 24 घंटे बिजली दूंगा। आपके बच्चे के लिए अच्छे स्कूल बनाऊंगा और फ्री अच्छी शिक्षा दूंगा। मैं आपके परिवार का मुफ्त और अच्छा इलाज कराउंगा। मैं आपके घर की महिलाओं को एक-एक हजार रुपए दूंगा। भाजपा को फिर जिताकर क्या फायदा है? मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप भाजपा में ही रहो, लेकिन अंदरखाने से काम आम आदमी पार्टी के लिए करो। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि गुजरात में पंचायत पसंदगी बोर्ड है। उसमें लगभग 6000 कर्मचारियों का चयन हो चुका है, लेकिन उनको यह नियुक्ति पत्र नहीं दे रहे हैं। हमारी गुजरात सरकार से विनती है कि इनको तुरंत नियुक्ति पत्र दिए जाएं, ताकि वे नौकरी ज्वाइन कर सकें। उनके घर के खर्चे नहीं चल पा रहे हैं। उनको नौकरी मिल जाएगी, तो तनख्वाह आनी शुरू हो जाएगी।

--


*‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया पार्टी का डोर-टू-डोर प्रचार अभियान*


‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में सुबह प्रेस वार्ता को संबोधित करने के उपरांत राजकोट से ही पार्टी के डोर-टू-डोर प्रचार अभियान की शुरूआत की। इस प्रचार अभियान में पार्टी के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थनों की भीड़ रही। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद लोगों के बीच में गए और उनकी तरफ से गुजरात के लोगों को दी गई विभिन्न गारंटी के बारे में उनको बताया। इस दौरान उन्होंने लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अपील की। उन्होंने खुद लोगों के फार्म भरे, जिसमें सारी गारंटी का जिक्र है। सभी गारंटी कार्ड भी मुहैया कराया। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम ईमानदारी से काम करेंगे, तो सरकार का पैसा बचेगा और उस पैसे से जनता को दिल्ली की तरफ ढेरों सहूलियतें देंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम अपनी सारी गारंटी को पूरा करेंगे। हम हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार का इंतजाम नहीं कर देते हैं, तब तक हर बेरोजगार युवा को तीन-तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। गुजरात में सारे पेपर लीक हो जाते हैं। हम सख्त कानून लेकर आएंगे। दिल्ली में लोगों को 24 घंटे और फ्री में बिजली मिलती है। पंजाब भी इस महीने से सबका बिजली का बिल जीरो आने लगा है। गुजरात में भी हमारी सरकार बनेगी, तो 24 घंटे बिजली आएगी और आपके बिजली का बिल जीरो आएगा। साथ ही आपके बकाया सारा बिल माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा, 18 साल से उपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए हर महीना देंगे। दिल्ली की तरह गुजरात में भी सरकारी स्कूलों को बहुत अच्छा करेंगे और फ्री में शिक्षा देंगे। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी भी बंद करेंगे। सभी प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराएंगे। दिल्ली में हम लोगों ने सरकारी अस्पताल बहुत अच्छे कर दिए हैं। अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अमीर लोग भी इलाज करा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन, सबकुछ मुफ्त है। हमारी सरकार आएगी, तो गुजरात में भी करेंगे। दिल्ली में हम बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराते हैं, गुजरात में भी कराएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश