अल्पसंख्यकों को अपने नागरिक अधिकारों के लिए जागरूक होना होगा । "नैन्सी बार्लो"

 Report By : S A Betab

अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले हर अन्याय के विरुद्ध एक रक्षा क्वच है अल्पसंख्यक आयोग"शफी़ देहलवी"

नई दिल्ली । अल्पसंख्यकों को जब तक अपने नागरिक अधिकारों की जानकारी नहीं होगी तब तक वह सुचारू रूप से अपने नागरिक अधिकार प्राप्त कर ही नहीं सकते ,इन हालात में उनके अधिकारों की रक्षा और सहायता के लिए स्थापित कोई भी सरकारी विभाग सफल नहीं हो सकता यह विचार आज दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कृष्णा पार्क देवली खानपुर में  नेशनल युनाइटेड क्रिश्चियन फ्रन्ट के प्रबन्धन में। आयोजित जनजागरण सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या नैन्सी बार्लो ने कहा कि आप जागरूक हों तो अल्पसंख्यक आयोग भी आपके साथ खड़ा है।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं मिशन एजुकेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शफी़ देहलवी ने अपने संबोधन में कहा कि सांप्रदायिक ताकतें हर दौर में रही हैं जो थोड़ा बहुत विवाद व नफ़रत फैला सकती हैं परन्तु कभी भी सफल नहीं हो सकतीं इसलिए कि इस देश का न्याय प्रस्त और इन्सान दोस्त वर्ग उनसे ज़्यादा मज़बूत है, देहलवी के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग यदि जागरूक रहे तो कभी भी उसके साथ अन्याय नहीं हो सकता। शफी़ देहलवी ने अल्पसंख्यक आयोग के संबंध में कहा कि अपनी स्थापना से लेकर आज तक आयोग आपके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है परन्तु आप की मौनशैली ने आपके अधिकारों का हनन कर लिया है दिल्ली में लाखों बच्चे प्राईवेट स्कूल में पढ़ते हैं परन्तु आज तक फीस वापसी योजना का फायदा हर वर्ष 10000 दस हजार बच्चों से ज्यादा किसी भी वर्ष नहीं उठा पाते।

दिल्ली सरकार जो हर वर्ष करोड़ों रुपए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को देती है वह आपकी सुस्ती और आलस के कारण आधे से ज्यादा सरकार को वापस चला जाता है । इसका जिम्मेदार भी अल्पसंख्यक वर्ग ही है । देहलवी ने कहा कि  अल्पसंख्यक वर्ग की कमजोरी का एक कारण उनका अपने विरूद्ध होने वाले जु़ल्म और  अन्याय  के विरुद्ध उस जुल्म और नाइंसाफी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या जनता की शिकायत न करना है।

शफी़ देहलवी ने अल्पसंख्यकों का आह्वान करते हुए कहा कि आओ   जालिमों और मानवता विरोधी शक्तियों के खिलाफ अल्पसंख्यक आयोग तथा सदस्य नैन्सी बार्लो के साथ  एक जुट होकर खड़े हों और आयोग की सरकारी और कानूनी हैसियत का  लाभ उठाएं।


इस अवसर पर  नैन्सी बार्लो  के ओ एस डी  राजीव सोलोमन फ्रन्ट के चैयरमेन डॉ थोमस सिबासचियन,ज्वाए जोज़फ महेश नरवत और दीपक एडवर्ड ने भी संबोधित किया। मंच संचालन डॉ सन्तोश स्वाईन ने किया। कार्यक्रम के अंत में शफी़ देहलवी ने अल्पसंख्यक आयोग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों से संबंधित लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए ।

संगठन तथा उपस्थित जनता ने तीनों मेहमानों का फूलों से स्वागत किया ।इस सफल कार्यक्रम के लिए नैन्सी बार्लो ने आयोजकों को बधाई दी और धन्यवाद किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया