मैडिसैफ फैमिली क्लीनिक गली न. 17 ब्रहम्पुरी दिल्ली 53 पर एक फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।










आज दिनांक 11-9-22 में मैडिसैफ फैमिली क्लीनिक

गली न. 17 ब्रहम्पुरी दिल्ली 53 पर एक फ्री हेल्थ कैम्प

का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का फ्री हेल्थ

चैकअप, फ्री मेडिसिन व फ्री काउंसेलिंग, एक्सपर्ट

हकीम व डॉक्टर्स के जरिए की गई। इसमें खास

कर लाइफ स्टाइल, डिस्ओडर व वायरल बीमारियों से

बचने का उपाय और यूनानी मैडिसिन के जरिए

बिना साइड इफैक्ट के किस तरह स्वस्थ रह

सकते हैं। इस पर लोगों को जागरूक किया गया !

उसमे यूनानी कम्पनी हरमस यूनानी फार्मी,

लैब, ए. जे. लैब, लिमरा, निओ रॉयल, रैक्स

हिमालय वगेरह ने अपना पूरा सहयोग दिया।

इस कैम्प में प्रौ. उरूज ए- खान, डा. उज़मा परवीन,

हलीम ज़फर अहमद, डा.तलत जहीर, डा० शबाना

परवीन डा० महमूद ने अपना पूरा सहयोग दिया!

मैडिसेफ फैमिली क्लीनिक के इन्चार्ज डा० (

(हकीम) एस. अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा

किया और आगे भी कैम्प लगाते रहने का इरादा

किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह