एoआरo टीoओo पीलीभीत की आसाम चौराहा पर बड़ी कार्रवाई

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शायद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत जनपद में काफी ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के बिना नंबर प्लेट के ब बिना फिटनेस के चल रहे हैं इनको पूर्व में भी नोटिस दिया जा चुका है व कई बारu8 चेतावनी जारी की जा चुकी है कि अपने रजिस्ट्रेशन प्रपत्र कंप्लीट कर लें काफी ई-रिक्शा ऐसे हैं जो चाइना मॉडल के हैं जिनका कोई प्रपत्र नहीं है


कल यदि रोड पर कोई दुर्घटना कर दें तो इनका कोई आईडेंटिफिकेशन नहीं हो पाता है इसके तहत शासित निर्देशित कार्रवाई की गई है जिनके कागजात हैं उनको छोड़ा जा रहा है और जिनके पास कागजात नहीं है उन पर सीज की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने ई रिक्शा डीलर पर भी कार्रवाई करने की बात कही, आज लगभग 25 ई रिक्शा को एoआरo टीoओo पीलीभीत द्वारा आसाम चौराहा पर पकड़ा गया !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा