एसडीपीआई ने किया सदस्यता अभियान शुरू ताकि लोग पार्टी विचारधारा जानकर पार्टी से जुड़ें

                   नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर)

एसडीपीआई ने अपने राष्ट्रीय कार्यालय निजामुद्दीन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। लगभग दर्जन भर से अधिक लोगों को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डा. आई ए खान रहे। और दिल्ली प्रदेश सचिव एच.एम. हाशिम मालिक, उपाध्यक्ष शाहीन कौशर , कैशियर  हाफिज फरीद उपस्थित रहे। सदस्यता अभियान पर चर्चा के साथ जालौन की घटना और मनीष सिसोदिया की जांच पर भी चर्चा हुई। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुये डा.आई.ए.खान ने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिये सदस्यता अभियान शुरू किया गया है।




जो 21 सितम्बर तक चलेगा।  इसके लिये  हेल्प लाईन नंबर दिया गया है। लोग पार्टी कि विचारधारा जानकर पार्टी से जुड़ें। उन्होंने कहा कि देश में भाई चारा कायम रखने और देश के संविधान को बचाने के लिये पार्टी से जुड़ें। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मनुवादी विचार धारा की पार्टी है। उसका सबूत जालौन की घटना है। ये सरकार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिलाकर लोगो में खौफ पैदा करना चाहती है। मटका से पानी पीना बड़ी बात नहीं है। ईमानदार सरकार का दावा करने वाली सरकार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। और दिल्ली सरकार भी मनु स्मृति विचार धारा की है क्योंकि मौ.  ताहिर को तुरंत पार्टी से निकाल दिया था जबकि उसके एक मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में एक महीना जेल में रहते हैं लेकिन उस मंत्री को पद से नहीं हटाया जाता है। ये क्या है अब मनीष सिसोदिया के खिलाफ  आरोप लगे हैं लेकिन सरकार ने उनसे अभी तक इस्तीफा नहीं लिया। एच.एम. हाशिम मालिक ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि  दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति दलितों और मुस्लिम व गरीब विरोधी है शराब नीति की वजह से एक बड़ा घोटाला दिल्ली सरकार ने किया है। शाहीन कौशर ने कहा कि एसडीपीआई सभी समाज की पार्टी है। उन्होंने वाल्मीकि समाज से गीता कुमारी और मीना कुमारी को पार्टी पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। एच.एम. हाशिम मलिक ने राकेश चौधरी,सतवीर नागर को पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। जबकि हाफिज़ फरीद,मो रमीज़ राजा,अमन कुमार, प्रशांत ठाकुर, मकसूद अहमद के अलावा कई अन्य लोगो को पार्टी सदस्यता दिलाई गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह