गजरौला पुलिस ने अवैध तमंचो के सौदागर के विरुद्ध अभियान चलाकर की कार्यवाही

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

आज दिनाँक 31 अगस्त 22 को शासन द्वारा अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करों व अवैध शस्त्रों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर , सर्विलांस व एसओजी टीम जनपद पीलीभीत,प्रभारी निरीक्षक व वरि0उ0नि0 थाना गजरौला




 

पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों व कारतूसों की खरीद-फरोख्त के व्यापार करने वाले तस्कर मो0 माजिद पुत्र अखलाक अहमद को 05 अदद तमंचे 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर व 06 जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस 12 बोर कुल 07 तमंचों व 10 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में दिनांक 27.08.22 को गिरफ्तार किये गये जसवीर सिंह आदि 03 नफर के द्वारा  अवैध तमंचो व कारतूसों की तस्करी करने वाले व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया था, जिसमें जिला पीलीभीत की एसओजी व सर्विलांस व थाना गजरौला की पुलिस टीम तलाश में मामूर थी। अभियुक्त मो0 माजिद अवैध तमंचे व कारतूसों की तस्करी कर जसवीर सिंह जैसे अपराधियों को बेच दिया करते थे जो समाज में अपराधों की लगातार वृद्धि की वजह बन रहा था। अभियुक्त माजिद के कब्जे से 07 तमंचा व 10 कारतूस बरामद हुये । अभियुक्त मो0 माजिद से हुई बरामदगी के संबंध में थाना गजरौला पर मु0अ0सं0 350/22 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।


गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्र0नि0 आशुतोष रघुवंशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सदाकत अली थाना गजरौला मय टीम

2.निरीक्षक गौरव बिश्नोई – सर्विलांस प्रभारी मय टीम

3.उ0नि0 जगदीप मलिक – प्रभारी एसओजी मय टीम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया