पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा हर घर तिरंगा ई-रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 के उपलक्ष्य में आज परिवहन विभाग द्वारा हर घर तिरंगा ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हर घर तिरंगा का स्टीकर ई-रिक्शा पर चस्पा कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।




इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा भी स्टीकर चस्पा किये गये। उक्त रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर, नकटादाना चौराहा, यशवन्तरी चौराहा, गौहनिया चौराहा, छतरी चौराहा, नौगवां चौराहा होते हुय आसाम चौराहा पर सम्पन्न हुई।  इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पत्रकार बन्धुओं को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में तिरंगा वितरित किये गये। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुये कहा कि आप अपने घर व कार्यालय में तिरंगा लगायें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें तिरंगा प्रदान किये गये। इसके उपरान्त अकाल एकेडमी की छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी को रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर राखी बांधी गई, जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुये सगुन के तौर पर तिरंगा झण्डा भेंट किये गये। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामसिंह गौतम, एआरटीओ, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना