पीलीभीत जहानाबाद विस्फोटक पदार्थ सामग्री घर में रखने के जुर्म में पुलिस ने 2 लोगों को भेजा जेल,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

दिनांक 02 जुलाई 2022 को आतिशबाज अजीमवेग पुत्र यासीन नि0 मोहल्ला सादात कस्वा व थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत द्वारा मकान के अन्दर अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ,सामग्री रखना जिसमें किसी अज्ञात कारणो से विस्फोट होने से अभियुक्त का मकान व आस पास के मकान गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा अभियुक्त की तीन पुत्रियाँ गम्भीर रूप से घायल हो गई जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस  घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 322/2022 धारा 285,286,304,427 व 9 B विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर पीलीभीत के निर्देशन में स्थानीय पुलिस द्वारा सक्रियता एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 04 जुलाई 2022 को अजीम वेग पुत्र यासीन वेग उर्फ नत्थू वेग, तस्लीम वेग पुत्र अजीम वेग नि0 मो0 सादात कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को घटना स्थल के पास खपरैल के मकान के अन्दर रखे 6 प्लास्टिक के कटटे  में सफेद पाउडर जिसका वजन करीब 03 कुन्तल व 2 प्लास्टिक के कटटे में चमकीला पाउडर जिसका वजन करीब 1 कुन्तल, 20 कटटे प्लास्टिक की बोरी में तिकोने बने हुए पटाके वजन करीब 5 कुन्तल व 03 पेटी गत्ते के अन्दर तिकोने बने हुए पटाके जिसका वजन करीब 01 कुन्तल  20 किलो (कुल विस्फोटक पदार्थ 10 कुन्तल 20 किलो) के साथ गिरफ्तार किया गया है।  बरामदगी उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 323/2022 धारा 5B विस्फोटक अधि0 पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है।  
 
पुलिस टीमः निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा उ0नि0 आदर्श कुमार का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 मोहित यादव का0 सविन्द्र|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना