हिंदी समाचार पत्र व मासिक पत्रिका के बाद लोकतंत्र का पाया( मीडिया समूह ) का उर्दू अख़बार भी किया लॉन्च।

पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोकप्रिय समाचार पत्र लोकतंत्र का पाया ,का ऊर्दू संस्करण लॉन्च किया गया।  आपको बताते चले लोकतंत्र का पाया के मुख्य संपादक जनाब शमशाद अली मसूदी द्वारा  हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र,और मासिक पत्रिका भी पिछले कई वर्षों से जनता की सेवा में समर्पित थी, और इसी लिए ऊर्दू के चाहने वालो को भी तोहफ़ा देते हुए लोकतंत्र का पाया नाम से ही ऊर्दू का दैनिक(रोजनामा ) समाचार पत्र लॉन्च किया। जिससे ऊर्दू प्रेमियों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली।इस मौक़े पर जनाब शमशाद अली मसूदी ने ऊर्दू अख़बारो के कई सम्मानित पत्रकारों समेत कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओ ,व हिंदी समाचार पत्रों और न्यूज़ 

 चैनलों के कुछ साथियों को ऊर्दू समाचार पत्र के लॉन्चिंग के मौके पर आमंत्रित करते हुए,ऊर्दू के अख़बार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर चर्चा की।

इस मौके पर आए सभी पत्रकार साथियों के लिए लजीज़ पकवान की भी व्यवस्था की गई।जिसका सभी पत्रकार साथियों ने भरपूर आनंद लिया।।

आये मेहमानों ने  शमशाद अली मसूदी द्वारा लोकतंत्र का पाया,समाचार पत्र,व मासिक पत्रिका के बाद,लोकतंत्र का पाया नाम से उर्दू का दैनिक अख़बार लॉन्च करने पर उनको दुआओं से नवाजा व साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा करता है जनाब शमशाद अली मसूदी साहब दिन दुनी रात चौगुनी तरक़्क़ी करें।आये मेहमानों ने अखबार में हर सम्भव  सहयोग करने क़ी बात कही।  पत्रकारों ने अपने विचार रखते हुये कहा क़ि  इस इलाके ऐसे उर्दू अखबार क़ी बहुत जरूरत हैं। जो इलाके के मुद्दों को प्रकाशित कर,समाज को इंसाफ दिला सकें। इस मौके पर वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी के सम्पादक सईद अहमद, मशहूर शायर दानिश अय्यूबी, सर्फ नानपारवी, इन्कलाब से क़ासिम शमशी, बेताब समाचार पत्र के सम्पादक एस ए बेताब, सहाफत  से तय्यब रज़ा,24 टुडे न्यूज़ क़ी दिल्ली ब्यूरो चीफ रानी खान , बुलन्द संदेश के दिल्ली ब्यूरो चीफ एजाज अली, शाह टाईम्स अखबार इस्लाम खान,एम एस आई से सलीम सिद्दीकी, स्वदेश प्रेम से शान मोहम्मद सिद्दीकी, रशीद उल हिन्द के सम्पादक  मौलाना अब्दुल रशीद,दिल्ली शिबा न्यूज़ के सम्पादक मो फारूख मंसूरी,मसूदी समाज क़ी और से यूसुफ मसूदी आदि लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह