पास्टर्स एण्ड प्राचार्य फैलोशिप कि सोशल विंग के अध्यक्ष संजय पौल के निर्देशन में भारतीय मसीही दिवस के उपलक्ष में मसीही समाज ने बरेली कचहरी पर किया शर्बत वितरण|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

भारतीय मसीही दिवस पर मसीही समाज ने किया शर्बत वितरण, 

बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश आडीटर तथा पास्टर्स एण्ड प्राचार्स फैलोशिप की सोशल विंग के अध्यक्ष संजय पौल के निर्देशन में भारतीय मसीही दिवस के उपलक्ष में मसीही समाज ने कचहरी पर शर्बत वितरित किया। उक्त आयोजन सन्त थामस की 1950 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन फीता काट कर समर्पण संस्था के ट्रस्टी दिलीप अग्रवाल ने किया।


 श्री पौल ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रेम, सेवा व ज़श्न है और आज शर्बत पीकर आम आदमी के चेहरे पर आई सन्तुष्टि ने आयोजकों को अभिभूत कर दिया।

       शर्बत वितरण कार्यक्रम में पदारियों रवीन्द्र कुमार,जगन लाल, आशीष मैसी, श्रीमती सुमन,मनोज सिंह, एडविन किंटर, प्रेम मोइल,शरद कश्यप, विजय मैसी,जलाल मैसी,सुखी खरे, आशीष पीटर, लोरेन्स सहित बेसिक शिक्षा समिति उत्तर के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह भटनागर, निवर्तमान संगठन मन्त्री अवनीन्द्र स्नातक आदि का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना