आल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार दिल्ली ने किया सम्मानित

आल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार दिल्ली ने किया सम्मानित


*नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर)*

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर दिल्ली में एक बड़ा आयोजन करके मीडिया कर्मियों और समाज सेवियों को सम्मानित करने वाली संस्था "आल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार दिल्ली" में , मैं किन्हीं कारणों से भाग नहीं ले सका था जबकि संस्था के मुखिया और लोकतंत्र का पाया अखबार के सम्पादक शमशाद अली मसूदी ने हमें सम्मानित करने के लिए चुन रखा था। आज वह अपने सहयोगियों के साथ वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी के कार्यालय में तशरीफ़ लाए और उन्होंने वेब वार्ता के सम्पादक सईद अहमद और मुझे सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर अब्दुर रशीद (उर्दू सहाफ़ी) और सीनियर पत्रकार मक़सूद राही (दिल्ली) भी मौजूद रहे। इस अवसर पर खींची गई यादगार तस्वीर भी यहां पेश है।आल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार दिल्ली और शमशाद अली मसूदी के शुक्रिया के साथ, आप सभी से दुआओं का तलबगार।

आपका अपना पत्रकार,

अनवार अहमद नूर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह