पत्रकार मौ० जुबेर की गिरफ्तारी निंदनीय और शर्मनाक : डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब

 *राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ फ़रीद चुग़ताई और राष्ट्रीय महासचिव सईद अहमद ने इसे अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक करार दिया* 

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर)
भाजपा में रहने वाली नूपुर शर्मा के ज़हरीले भाषण को वायरल करने वाले पत्रकार मौ० जुबेर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। कितना आश्चर्यजनक और असंगत है कि जुबैर को सच दिखाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और पैगंबर साहब की शान में गुस्ताख़ी करने वाली नूपुर शर्मा अभी बाहर है उसको अभी तक अरेस्ट नहीं किया गया। इसको लेकर 
डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने इस कृत्य की घोर निन्दा भर्त्सना की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ फ़रीद चुग़ताई और राष्ट्रीय महासचिव सईद अहमद ने इसे अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक करार दिया और कहा कि सच को दबाने डराने की हर कोशिश की जा रही है। उन्होंने देश के वर्तमान हालात पर दुख प्रकट किया और कहा कि ज़ुबैर को गिरफ्तार करना  हर तरह से प्रेस पर अत्याचार है।


पत्रकारों के साथ अपमानजनक व्यवहार और मौ0 ज़ुबैर की गिरफ्तारी पर नोटिस लेते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत पर आपातकाल है और ऐसे में जागरूक और संघर्ष के बिना काम नहीं चलेगा। मध्य प्रदेश में सार्वजनिक हुई तस्वीरें जिसमें पत्रकारों को अर्धनग्न अवस्था में खड़ा किया गया है यकीनन ये हमारे लोकतंत्र की उड़ती धज्जियाँ और शर्म से भरी हालत बयान करतीं हैं। सीधी जिले की पुलिस ने पत्रकारों को थाने में बुलाकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा कर दिया था। जो अत्यधिक दुखद और निंदनीय है। अब सच उजागर करने वाले फैक्ट चैकर मौ.ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम ही है।
डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट करेगा और पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने और उनकी समस्याओं को उनके समक्ष रखकर समाधान के प्रयास करेगा।
सेक्रेटरी जावेद रहमानी, प्रसिद्ध शायर और पत्रकार डॉ. माजिद देवबंदी, अनवार अहमद नूर और शकील अहमद , इमरान कलीम, अब्दुर रशीद, धर्मेन्द्र लोधी, शिवानी जलौटा आदि ने भी मो0 ज़ुबैर की गिरफ्तारी की कार्रवाई की कड़ी निन्दा की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना