अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की एक आवश्यक बैठक समाज कल्याण विभाग के सभागार में राज्य हज समिति के चेयरमैन एवं विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बैठक में सभी माननीय सदस्यों को 10-10 जिलों का प्रभारी बनाए जाने पर आम सहमति बनी|

लखनऊ, 19 मई आज लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग के सभागार में  उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य हज समिति के अध्यक्ष व् सदस्य विधान परिषद माननीय मोहसिन रज़ा जी ने की। आज की बैठक में आगामी हज 2022 के संबंध में विस्तार से कार्ययोजना पर विचार विमर्श के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।



1-बैठक में सभी माननीय सदस्यों को 10-10 ज़िलों का प्रभारी बनाये जाने पर आम सहमति बनी।

बरेली से डॉ सैयद एहतेशाम उल हुदा को निम्नलिखित 10 ज़िलों में हज आदि विषयों के किर्यान्वयन हज ट्रेनिंग सेंटर्स के औचक निरीक्षक, टीकाकरण व्  हज यात्रियों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के अवलोकन के साथ साथ हाजियों की सेवा के नाम पर चल रहीं प्राइवेट फ़र्जी समितियों की पत्रावली चेक कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी दी गयी है।ताकि हज यात्री किसी प्रकार के झांसे का शिकार न हों और दोषी पाए जाने पर संचालकों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज हो।डॉ. हुदा को निम्नलिखित ज़िलों का प्रभारी बनाया गया है।

1-बरेली, 2-पीलीभीत,3-बदायूं,4-शाहजहांपुर, 5-मुरादाबाद,6-चंदौसी, 7-संभल,8-रामपुर,9-अमरोहा और 10-हरदोई।

2-बैठक में डॉ. हुदा ने उत्तर प्रदेश राज्य हज सीमित के माध्यम से प्रत्येक ज़िले में प्रतियोगी परीक्षाओं(UPSC आदि) की तैयारी हेतु अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं  फ़्री कोचिंक का प्रस्ताव रखा जिसको सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। अब बहुत जल्द हज की प्रक्रिया पूर्ण होने के तत्काल बाद इस विषय पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

3-जून के प्रथम सप्ताह में संभवतः हज की पहली उड़ान होगी।इस संबंध में हज हाउस लखनऊ पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पूर्ण करने व् किसी भी हज यात्री किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिये सकारात्मक निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुआ।

4-चयनिय प्रत्येक हाजी के घर पहली बार लगेज बॉक्स डिलेवर करने की व्यस्तता को प्रत्येक ज़िले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हज सीमित द्वारा करवाई जा रही है।

5-  वर्षो से हाजियों की सेवा को निःस्वार्थ अंजाम दे रहे प्रदेश भर के हज ट्रेनर्स व् समाजसेवियों को हज के बाद उत्तर प्रदेश राज्य हज सीमित सम्मानित करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना