पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं कमांडेंट 49 बटालियन एसएसबी पीलीभीत द्वारा संयुक्त रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया गया व पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत,  नेपाल में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को सुरक्षा की दृष्टिगत से नेपाल सरकार ने भारत सरकार से आग्रह किया था| नेपाल में चुनाव को निष्पक्ष कराने के उद्देश्य 72 घंटे के लिए भारत सरकार उत्तराखंड सीमा से जुडी़ नेपाल सीमा के अंतर्गत आने वाले 8 पुलों को बंद कर दें जिससे नेपाल में चुनाव संपन्न होने में कोई बाधा ना आए,






इस संबंध में नेपाल राष्ट्र में दिनांक 13.05.22 को होने वाले स्थानीय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी0  एवं कमांडेंट 49 बटालियन एसएसबी पीलीभीत महोदय ने संयुक्त रूप से आज दिनांक 12.05.22 को जनपद पीलीभीत की सीमा से सटे भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर के पिलर नं0.-34,35,36,37,38 व 42 (कम्बोजनगर, गुरदयाल, राघवपुरी व बजारघाट) पर पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के साथ पैदल-गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पिलरों पर बने चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया व सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*