गुल फाउंडेशन ने उजरियांव गाँव मे कैम्प लगाकर रोजेदारों को रमज़ान किट व ईद के कपड़े बांटे

 लखनऊ, 20 अप्रैल 2022: लखनऊ के उजरियांव गाँव मे सामाजिक संगठन गुल फाउंडेशन ने रमज़ान माह को देखते हुए रोजेदार, गरीब व जरूरतमंद लोगों को रमज़ान किट व ईद के लिए कपड़ों का बड़ी संख्या में कैम्प लगाकर वितरण किया।




रमज़ान किट में दर्जनों तरह के खाद्य सामग्री, फल व अन्य आवश्यक राहत खाद्य सामग्री कई हफ्तों लिए दिए गए और वंही सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को ईद के लिए कपडे भी संगठन द्वारा दिए गये। रमज़ान किट व ईद के कपड़े मिलने पर रोजेदारों, गरीब व जरूरतमंदों के चहरे खिल उठे।

गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल ए राना सईद ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी रमज़ान किट बांटा जा रहा है। इस बार गुल फाउंडेशन संग़ठन के बैनर से जरूरतमंदों को बड़े पैमाने पर रमज़ान किट व ईद के कपड़े बांटे गए। रमज़ान किट में दर्जनों तरह के खाद्य सामग्री, फल व अन्य आवश्यक राहत खाद्य सामग्री कई हफ्तों लिए दिए गए और वंही सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को ईद के लिए कपडे भी संगठन द्वारा दिए गये। संग़ठन का मिशन है कि कैसे असहाय, गरीब व जरूरतमंद परिवारों के चहरे पर मुस्कुराहट लाया जा सके, उसी के लिए मदद का काम किया जा रहा है।

वंही सामाजिक कार्यकर्ता सहेर फातिमा ने कहा कि गुल फाउंडेशन का रमज़ान माह में रोजेदारों, गरीबों व जरूरतमंदों को रमज़ान किट व ईद का कपड़ा बांटा जाना बहुत सरहानीय कार्य है। संग़ठन ऐसे समय में जरूरतमंदों का मदद कर रहा है जब मंहगाई आसमान छू रही है। गरीब परिवार इस मंहगाई में घर का राशन, फल व कपड़े लेने में असमर्थ हो गया है। ऐसे में सैकड़ो जरूरतमंदों के चहरे रमज़ान किट व ईद के कपड़े पाने पर मुस्कुराहट से खिल उठे, संगठन निरंतर इसी मुस्कराहट के लिए मदद का काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

रमज़ान किट व ईद के कपड़े बांटने में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी सारंग, बॉबी रहमानी और गुल फाउंडेशन के पदाधिकारी नेहा, सीमा, नसरीन फातिमा आदि लोग मौजूद रहे।

द्वारा जारी- 

गुल ए राना सईद

अध्यक्ष

गुल फाउंडेशन 

7880439038

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।