पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, बिना टिकट बिना बुक कराए सामान का चेकिंग अभियान चलाकर वसूला गया जमाना,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली 26 अप्रैल, 2022: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ ़ यात्रा की प्रवृत्ति पर प्रभारी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अप्रैल, 2021 से मार्च, 2022 के मध्य 44 बस रेड, 29 किलाबंदी, 77 ब्रांच लाइन तथा 171 स्पाॅट चैक किए गए, जिसमें रेलवे प्रशासन को आशातीत सफलता मिली। 


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में उच्च प्रभार के 1,68,236 मामले पकड़े जिनसे रु. 9,65,02,541 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। गत वर्ष की तुलना में उच्च प्रभार मामलों की संख्या में 6806.24 प्रतिशत एवं प्राप्त आय में 8538.3 प्रतिशत अधिक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल