आजादी का अमृत महोत्सव श्रखंला के अन्तर्गत जनपद में 18 से 23 अप्रैल के मध्य विकासखण्डों के सामुदायिक केन्द्रों पर किया जायेगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन।

पीलीभीत से बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्टेट कार्यालय में सम्पन्न हुई।



आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लाकखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत चिकित्सीय जांच एवं उपचार सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी। जनपद में 18 अप्रैल को ललौरीखेडा व अमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 19 अप्रैल को बरखेडा, 20 अप्रैल को बीसलपुर, 21 अप्रैल को न्यूरिया, 22 अप्रैल को पूरनपुर व 23 अप्रैल को बिलसण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई। स्वास्थ्य मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्वता की जांच, खेल विभाग के अन्तर्गत फिट इण्डिया मूवमेंट, आयुष विभाग द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, योग, औषधिय के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान, कुपोषण, पंचायत एवं नगर निकाय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, विकलांग कल्याण विभाग द्वारा विकलांगता की जांच एवं प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य योजना सहित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। 

 उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना स्टाल लगाने हेतु सभी व्यवस्थाऐं मेले के आयोजन से पूर्व सुनिश्चित कर लें तथा योजनाओं से सम्बन्धित बैनर व प्रचार सामग्री सुनिश्चित कर ली जाये। मेले का उदघाटन सम्बन्धित क्षेत्र के मा0 जनप्रतिनियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन मुख्य उददेश्य स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ साथ योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश