वार्ड 48 ई में कराया गया कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

 उत्तर पूर्वी दिल्ली के नॉर्थ घोंडा के सुभाष मौहल्ला वार्ड 48ई में फैजान मंजिल में कांग्रेस पार्टी की ओर से पप्पू मलिक ने कराया कार्यकर्ता सम्मेलन । इस सम्मेलन में पप्पू मलिक को वार्ड 48 ई से टिकट देने की मांग की गयी। इस मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष चौधरी जु़बेर अहमद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को जिताने का काम करें।




टिकट मांगने का हक सबको है, हम यहां से सिफारिश करेंगे और टिकट हाईकमान देगा। सब लोग एकजुट होकर पार्टी को जिताने का काम करें। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं पूर्व दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि आज देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि मुस्लिम समाज को टारगेट किया जा रहा है। मॉब लिंचिंग की जाती है जगह जगह परेशान किया जाता है । दंगे पहले भी हुआ करते थे लेकिन दंगों के बाद होली-  ईद मिलन सब लोग आपस में मिलकर मनाते थे लेकिन आज नफरत का माहौल इस कदर पैदा कर दिया है कि 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के बाद आज तक हिंदू मुस्लिम के बीच खाई बनी हुई है।  हमें नफरत को खत्म करना होगा ,प्यार मोहब्बत से आगे बढ़ना होगा। और यह काम कांग्रेस पार्टी  को सत्ता में लाकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को  जिसका भी टिकट हो जाए सब मिलकर उसको  निगम पार्षद जिताने का काम करें। इस मौके पर  Pappu malik, choudhry devanand, ब्लॉक अध्यक्ष nafis Khan आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया