सपा कार्यकर्ता के हंगामे के बाद चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाही एसडीएम बहेड़ी को हटाया

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बहेडी सपा कार्यकर्ता के हंगामे के बाद चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाही एसडीएम बहेड़ी  को हटाया सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद कूड़े की गाड़ी में मिले पोस्टर  बैलट पेपर मामले को शांत करने के लिए चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाही है एसडीएम  बहेड़ी  को हटाया बरेली में मतगणना से पहले ही बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही हो गई बरेली के परसाखेड़ा ब्याह हाउस में कूड़े  की गाड़ी में पोस्टर बैलेट पेपर मिलने के बाद सपाइयों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद प्रशासन ने बुधवार बहेड़ी  कि एसडीएम  परुल तरार को पद से हटा दिया है।



उनकी जगह बहेड़ी के नए एसडीएम  के रूप में जिम्मेदारी हेमराज चंद्रा को  सौंपी गई है मतगणना से महा जेक दिन पहले ही कार्यवाही होने के बाद सभी अधिकारियों में खलबली का माहौल पैदा हो गया है दरअसल मंगलवार शाम को बहेड़ी में कूड़े दान में पोस्टर  बैलट पेपर भरे  तीन संदूक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़े थे बताया जा रहा है कि नगरपालिका की कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर भरकर परसाखेड़ा ब्या हाउस तक आए थे जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं जबरदस्त हंगामा काट दिया हालांकि पुलिस प्रशासन के काफी समझाने जांच करने का आश्वासन देने के बाद सभी शांत हो गए देर रात तक हंगामे बाद सपाई  वहीं पर अपना डेरा जमा कर बैठ गए जिसके बाद बुधवार को प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बहेड़ी के एसडीएम के पारुल तरार को हटा दिया है और अब राजेश चंद्रा को उनकी जगह जिम्मेदारी भी सौंपी गई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह