बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट,
जिलाधिकारी पुंलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया
आज दिनांक 23.02.22 को जनपद पीलीभीत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी, श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी0 द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहते हुए क़ानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा़ लिया गया।



जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जगह जगह बैरियर लगवाये गए व अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह वर्जित रखने के निर्देश दिये गये। कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन एवं मास्क लगाकर ही मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। ड्यूटी में लगे ज़िला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारीगणों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। ज़िला एवं पुलिस प्रशासन की सूझबूझ व सतर्कता के चलते जनपद पीलीभीत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। गौरतलब है उत्तराखंड और नेपाल की सीमा से जनपद पीलीभीत जुड़ा होने के कारण यहां पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा था परंतु जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सीमाओं को सील करके जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराकर कानून व्यवस्था को पूरी चौकसी के साथ बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण कार्य माना जा रहा है,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952