सीपीआई अल्पसंख्यक महिलाओ के खिलाफ बेहद ही साम्प्रदायिक तथा उनकी इज्जत के खिलाफ जो बदतमीजी की है उसकी सख्त निंदा करती है ।

दिल्ली की वामपंथी पार्टियो ने बुली एप के जरिये अल्पसंख्यक  महिलाओ के खिलाफ बेहद ही साम्प्रदायिक तथा उनकी इज्जत के खिलाफ जो बदतमीजी की है उसकी सख्त निंदा करती है । सबसे बड़ी अफसोस की बात ये है कि दिल्ली पुलिस जो सीधे तौर पर भारत सरकार के गृह मंत्री के अधीन आती है इसने भी कोई कारवाई नहीं की । हम मुंबई पुलिसे का धन्यबाद करते जिसने इस घिनाने कृत्य के खिलाफ फौरी करवाई की ।  ये बहुत ही अचम्भे और अफ़सोस की बात है की अल्पसंख्यक महिलाओ के खिलाफ बहुत ही ख़राब नजरिये से ये जो अत्याचार  किया गया है । उसके खिलाफ भारत सरकार की महिला व् बाल  विकास मंत्री कोई निंदा वक्तव्य नहीं देती है । हम भारत सरकार से ये मांग करते है कि इस घिनौना कृत्य में जितने भी लोग शामिल है उनके खिलाफ ना सिर्फ सख्त कारवाई हो बल्कि इसे साम्प्रदायिक  संगठनो व् समर्थको पर तुरंत रोक लगाई जाय । हम दिल्ली की जनता से ये अपील करते है की वो महिलाओ व् अल्पसख्यक महिलाओ के खिलाफ ऐसे घिनाने कार्यो के खिलाफ एकजुट हो और संघर्ष करे तथा ये साम्प्रदायिक संगठनो के प्रचार जो ना सिर्फ पुरुष प्रधान है बल्कि साम्प्रदायिक भी है को हमेशा के लिये इसे ख़त्म करने के लिए संघर्ष करे व् एकजुट रहे । प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय  के एम् तिवारी,रवि राय, सीपीआई, सीपीआई एम्,         सीपीआई एमएल ,शत्रुजित सिंह ,धर्मेन्द्र कुमार वर्मा,आरएसपी,एआइएफबी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना