भारतीय किसान चौपाल के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में उप श्रम आयुक्त मनरेगा गंगाराम जी के माध्यम से 5 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को भेजा,
बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
केसर शुगर मिल बहेड़ी पर किसानों का लगभग 120 करोड़ बकाया के भुगतान एवं किसानों की कई अन्य समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन,
बहेड़ी, भारतीय किसान चौपाल बहेडी के सम्मानित साथियों ने आज बहेडी के किसानों व आम जनता से सम्बन्धित गम्भीर समस्याओं के सम्बन्ध मे तहसील दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी मे उनके प्रतिनिधि के रूप मे उपश्रमायुक्त मनरेगा श्री गंगाराम जी को राज्यपाल को सम्बन्धित 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन मे प्रमुख रूप से केसर शुगर मिल बहेडी से बकाया गन्ना मूल्य लगभग 120 करोड के भुगतान, बाढ व वेमौसम अधिक वर्षा से नष्ट हुई फसलों के मुआवजा, सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर हो रही गडवडी ,जिला स्तर पर किसान दिवस व कृषक गोष्ठी आयोजित करने, उत्तर प्रदेश रोडवेज़ बस द्वारा उत्तराखंड रोडवेज़ की बस की तुलना मे10% किराया अधिक वसूले जाने जैसी माँगे थीं। ज्ञापन देने वालोँ मे मुखयरूप से राकेश गँगवार केन्द्र पाल सिंह गँगवार अध्यक्ष गन्ना समिति बहेडी ,स०मुख्तार सिंह,सीताराम कश्यप,गुलाब राय गँगवार, नुक्ताप्रसाद गँगवार फैजुल इस्लाम, लईक अहमद उस्तानी ,जान मोहम्मद, शिवनन्दन शर्मा, आदि किसान साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952