*सोपोर पुलिस ने लापता लड़की का पता लगाने के लिए आम जनता की मदद मांगी।*

 


सोपोर, 25 नवंबर 2021:

 सोपोर पुलिस 17 नवंबर 2021 से लापता लड़की कुरात उल ऐन (26) डी/ओ अब्दुल राशिद मीर निवासी तुज्जर सोपोर का पता लगाने के लिए आम जनता की मदद चाहती है। इस संबंध में बोमई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है और आम जनता से अनुरोध है कि यदि किसी के पास कोई जानकारी/सुझाव हो तो कृपया सोपोर पुलिस को 9596773012, 9596773004, 99596773024 और 70067 07586 पर सूचित करें.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट