समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्षा श्रीमती कमलेश परिहार ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा के साथ नवमनोनीत पदाधिाकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट


महिला सभा की जिलाध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष का मनमुटाव खुलकर आया सामने, संगठन की बढ़ती रार से चुनाव में हो सकता है नुकसान


पीलीभीत, सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्षा श्रीमती कमलेश परिहार ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में सर्वाधिक अपराध, उत्पीड़प व शोषण महिला वर्ग का ही हुआ है। दिन पर दिन बढ़ती मंहगायी व कम होती आमदनी से महिला वर्ग की बचत खत्म हो गयी है।


रसोई गैस की रोज रोज बढ़ती कीमतों से महिलाओं को रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार को चन्द दिनों की मेहमान बताते हुए उनहोने महिला वर्ग से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सपा के समर्थन हेतु आगे आयें, सत्ता परिवर्तन से ही अब महिलाओं को तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी।

जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नवमनोनीत पदाधिकारियों को उनहोने इस आश्य के मनोनयन पत्र भी सौंपे।

जिला कार्यकारिणी में श्रीमती सपना यादव को जिला महासचिव एवं मीना दीक्षित को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। परंतु मीना दीक्षित और जिला अध्यक्ष में मनमुटाव उस समय देखा गया जब वह अपने पद को लेकर संतुष्ट नहीं दिखी  जिला अध्यक्ष कमलेश परिहार जिला उपाध्यक्ष  मीना दीक्षित से नाराज होकर कार्यालय से बाहर चली गई जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के काफी समझाने के बाद भी वापस कार्यालय नहीं आई। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी, बुधसेन वर्मा, कमलेश परिहार, सपना यादव, मीना दीक्षित, नसरीन बेगम, जुही खान सहित काफी संख्या में सपा नेत्रियां शामिल रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*