सपा कार्यालय बहेड़ी में सभी जॉन प्रभारी सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं सभी प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई

बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

 बहेड़ी 19 नवंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर सभी जोन प्रभारी, पर्यवेक्षक, सैक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, बूथ प्रभारी एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गणों के साथ बूथ को मजबूत और बूथों पर वोट बनवाने को लेकर एक मीटिंग की। और कहा कि सभी बूथों के प्रभारी अपने अपने बूथों पर वोट बनवाने का काम करें।जिन युवाओं और महिलाओं की उम्र 01जनवरी 2022 को अठ्ठारह वर्ष हो रही है उनके भी वोट बनवाने का काम करें। जो नाम व पते में त्रुटियां हैं उनका भी संशोधन करवाने का काम करें। 


 सभी लोग समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। भाजपा के शासन में किसान नौजवान और सभी वर्ग के लोग परेशान हैं।अब जनता 2022 के चुनाव में आदरणीय राष्ट्रीय  अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी। 

  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, कमरुद्दीन सैफी, हरस्वरूप मौर्य, चंद्र सेन मौर्य,नजीब खां, अखलाक अहमद नेता जी, सरदार प्रभजोत सिंह, सरदार रणजोत सिंह, सरदार सुखवीर सिंह, राकेश गंगवार, धर्म वीर मौर्य,एयान कामिल, इरशाद अली प्रधान जी, प्रधान चौ.गजराज सिंह, वाजिद खां,मो. अली प्रधान जी, प्रधान अशरफ अंसारी, प्रधान शकील अंसारी,अमर पाल सिंह बीडीसी,चौ. ओमवीर सिंह राठी, मनोज कुमार जाटव,अजय पाल मौर्य,चौ. धनेश सिंह, झम्मन लाल जाटव, तारिक मलिक, अफजाल मलिक, मुशर्रफ अंसारी, शिव सिंह बेलदार, गुरजीत सिंह गुर्जर, विधानसभा सचिव प्रेम पाल सिंह गुर्जर, आलम अंसारी, प्रमोद गंगवार, मुन्ना लाल दिवाकर, फैजुल इस्लाम, रिजवान रजा शानू, इमरान रजा,लईक उस्मानी, तसलीम ठेकेदार, शकील फास्ट, असलम भैय्ये,खलीक अहमद, नसीम मलिक, छत्रपाल गंगवार, कम्मू मलिक, प्रेम पाल गंगवार, राजेंद्र सिंह बेलदार, एडवोकेट ओमवीर सिंह, नासिर खां, हनीफ अल्वी, मेहंदी हसन, रफीक अहमद इदरीसी, मोहम्मद उवैस, राशिद कस्सार, हरवीर सिंह, मोहम्मद कमर, मुन्ना अंसारी, कामिल खां प्रधान जी, तंजील अहमद अंसारी, जिया उल हक उर्फ बब्लू , इमरान खां, अनीस अहमद कस्सार, संतोष मौर्य, सगीर अहमद, अकरम हुसैन, राशिद खां, तीर्थ श्रीवास्तव, वकील अहमद उर्फ गुड्डू ,मोहम्मद अली खां,मकसूद अंसारी, मोहम्मद नाजिम, नूर अहमद मंसूरी, चौधरी रणदीप सिंह, पंडित नरेंद्र शर्मा, पंडित सोनू शर्मा, मोहनलाल सक्सेना, इस्लाम खां, अनीस अहमद, तौसीफ मलिक, मोहम्मद कमर अंसारी, मोहम्मद अहमद बीडीसी, मोहम्मद अताउर्रहमान, शौकत हुसैन, इरशाद अली नेताजी, जाहिद खां,अजय पाल मौर्या, राजेंद्र सिंह, अनीस मंसूरी, बब्बन खां, डॉक्टर इश्तियाक अंसारी, तुलाराम मौर्य, शांति पाल गंगवार, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मीडिया प्रभारी विजय शर्माआदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।