प्रियंका सौरभ और अनीता कुंडू को मिला आईपीएस मनुमुक्त 'मानव विशिष्ट युवा पुरस्कार

  (मनुमुक्त 'मानव' मेमोरियल ट्रस्ट, नारनौल (हरियाणा) द्वारा देश-विदेश के तैंतीस युवा सम्मानित)


नारनौल। मनु मुक्त 'मानव' मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिवंगत आईपीएस अधिकारी डाॅ ‌मनुमुक्त 'मानव' के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान-समारोह' में भारत, नेपाल, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और कतर सहित पांच देशों के 33 युवाओं को, विभिन्न क्षेत्रों में उनके विशिष्ट योगदान के दृष्टिगत, सम्मानित किया गया। स्थानीय सेक्टर-1, पार्ट-2 स्थित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र मनुमुक्त भवन में ओडिशा के पूर्व डीजीपी दिरगपाल सिंह चौहान, IPS की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जिला महेंद्रगढ़ के उपायुक्त अजय कुमार, IAS और रोहतक मंडल की आयकर उपायुक्त डॉ लवलीन कौर, IRS मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

चीफट्रस्टी डॉ रामनिवास 'मानव' के प्रेरक सान्निध्य तथा डॉ सीएस वर्मा के कुशल संचालन मैं संपन्न हुए इस समारोह में विश्व-विख्यात पर्वतारोही, हिसार (हरियाणा) की अनीता कुंडू को वर्ष-2020 का और राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी, कोरबा (छत्तीसगढ़) की श्रुति यादव को वर्ष-2021 का 'डॉ मनुमुक्त 'मानव' विशिष्ट युवा-पुरस्कार' प्रदान किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत दोनों खिलाड़ियों को अंगवस्त्र, सम्मान-पत्र, स्मृति-चिन्ह तथा ग्यारह-ग्यारह हजार की राशि भेंट की गई।

तत्पश्चात् सिवानी मंडी की प्रियंका सौरभ को साहित्य एवं पत्रकारिता, अजय कुमार और डॉ लवलीन कौर को विशिष्ट सेवा-सम्मान, जिला समाज कल्याण-अधिकारी अमित शर्मा को मातादीन-मूर्तिदेवी स्मृति-सम्मान, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-विजेता भिवानी की ममता पालीवाल को विशिष्ट शिक्षक-सम्मान तथा विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) की लावण्या पटनायक को महिला-सशक्तीकरण, अहमदाबाद (गुजरात) के नरेंद्र सिहाग को बैंकिंग, ठाणे के निशांत वैद्य को अंग्रेजी कविता और नागपुर (महाराष्ट्र) की डॉ आशिमा सक्सेना को तैराकी, भजनपुरा (दिल्ली) की मनीषा गिरि को शिक्षा एवं साहित्य, सोलन (हिमाचल प्रदेश) के शिवकुमार शर्मा को संस्कृत भाषा एवं साहित्य, भादरा के डॉ भीमसिंह सुथार को शिक्षा, सीकर के मुकेशकुमार सैनी को रक्तदान एवं समाज-सेवा, दौसा (राजस्थान) के उत्कर्ष नारायण को लघुकथा-साहित्य, नारनौंद के बलजीत सिंह को हिंदी-साहित्य, भिवानी के महक वशिष्ठ को पत्रकारिता तथा विकास कायत को साहित्य और युवा-विकास, सिवानी मंडी की प्रियंका सौरभ को साहित्य एवं पत्रकारिता, फरीदाबाद के प्रवीण गुलाटी को रक्तदान एवं समाज-सेवा तथा सृष्टि गुलाटी को समाज-सेवा, रोहतक के नवनीत हुड्डा को रक्तदान एवं समाज-सेवा, पलवल के हरिचंद 'हरीश' को युवा-सशक्तीकरण एवं समाज-सेवा, नारनौल के कृतीश कुमार को समाज-सेवा, अनिल डिढारिया को रक्तदान एवं समाज-सेवा, डॉ सुशील त्रिमूर्ति को समाज-सेवा, रिदम सांगवान को खेल (निशानेबाजी) तथा शुभम कौशिक को युवा-सशक्तीकरण एवं समाज-सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के दृष्टिगत डॉ मनुमुक्त 'मानव' स्मृति-सम्मान से नवाजा गया। काठमांडू (नेपाल) के पाॅलराज भाटी, दोहा (कतर) की मोनी बिजय, मेडान (इंडोनेशिया) की सारा पिया डेसीडेरिया तथा सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) की करिश्मा कलियन्दा और करिश्मा भोजवानी को ऑनलाइन सम्मान-पत्र भेजकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलवर (राजस्थान) के वरिष्ठ कवि संजय पाठक ने दिवंगत मनुमुक्त पर केंद्रित दोहों का पाठ किया, जिसे भरपूर सराहना मिली।

लगभग अढाई घंटों तक चले इस महत्त्वपूर्ण एवं ‌प्रेरणादायी कार्यक्रम में ट्रस्टी डॉ कांता भारती, हिसार और अंबाला मंडल के हाइड्रोलॉजिस्ट राकेश कुमार,  पूर्व मनोनीत पार्षद् तथा निगरानी समिति के चेयरमैन महेंद्रकुमार गौड़, जिला गौड़ ब्राह्मण-सभा के पूर्व प्रधान गजानंद कौशिक,  किशनलाल शर्मा, कृष्णकुमार शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, कृष्णावतार शर्मा, हरमहेंद्रसिंह यादव, प्रो अंजू निम्होरिया, प्रो  हितेश कुमार, सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर विद्यार्थी, नंदलाल खानपुरा, पुष्पलता शर्मा, रमेश 'मानव', बहरोड़ की सविता शर्मा, सीकर के गोविंदराम सैनी और दौसा (राजस्थान) के डॉ संजीव रावत, हिसार की राजबाला 'राज' और रमेश कुमार, नरवाना के सोमवीर श्योकंद, रेवाड़ी की डॉ परवीन कुमारी और प्रो बलबीर सिंह आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले