कंगना राणावत ने देश को अपमानित करने का काम किया है - इफ्तेखार महमूद

फिल्मी कलाकार कंगना राणावत ने एक इंटरव्यू में  आजादी को भीख कहे जाने पर आंल इण्डिया तंजीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए कहा है कि उक्त बयान से रणावत ने पुरे देश को अपमानित करने का काम किया है और राष्ट्र को अपमानित करने का यह काम भाजपा के प्रोत्साहन से हो रहा है। अपमान जनक और जहरिला भाषा के कारण ही उक्त अभिनेत्री का ट्युटर तिन माह पुर्व बंद कर दिया गया है लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार ने इसी सप्ताह पद्म श्री का सम्मान दे डाला। श्री महमूद ने कहा कि रोमिला थापर, इरफान हबीब, प्रोफेसर रामचरण शर्मा, बिपिन चंद्र जैसे विश्व प्रसिद्ध इतिहासकारों को दरकिनार कर बारहवीं फेल उक्त अभिनेत्री को पद्मश्री का सम्मान देकर राष्ट्रीय सम्मान को भी अपमानित करने का काम  सरकार ने किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया