कंगना राणावत ने देश को अपमानित करने का काम किया है - इफ्तेखार महमूद

फिल्मी कलाकार कंगना राणावत ने एक इंटरव्यू में  आजादी को भीख कहे जाने पर आंल इण्डिया तंजीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए कहा है कि उक्त बयान से रणावत ने पुरे देश को अपमानित करने का काम किया है और राष्ट्र को अपमानित करने का यह काम भाजपा के प्रोत्साहन से हो रहा है। अपमान जनक और जहरिला भाषा के कारण ही उक्त अभिनेत्री का ट्युटर तिन माह पुर्व बंद कर दिया गया है लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार ने इसी सप्ताह पद्म श्री का सम्मान दे डाला। श्री महमूद ने कहा कि रोमिला थापर, इरफान हबीब, प्रोफेसर रामचरण शर्मा, बिपिन चंद्र जैसे विश्व प्रसिद्ध इतिहासकारों को दरकिनार कर बारहवीं फेल उक्त अभिनेत्री को पद्मश्री का सम्मान देकर राष्ट्रीय सम्मान को भी अपमानित करने का काम  सरकार ने किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*