खजूरी खास नाला अटा पड़ा है गंदगी से - करण सिंह भूचाल

उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में जो नाला बह रहा है उसमें सी ब्लॉक C- 1 गली नंबर 25,26, 27,28 में इतनी गंदगी व्याप्त है की नाले के निकट के मकानों में रहने वाले लोगों में बीमारी की आशंका बनी रहती है। राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष karan Singh bhoochal ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि उक्त नाले से गंदगी तुरंत हटाई जानी चाहिए और नगर निगम को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।  गली नंबर 25 में प्रभु दयाल के मकान के पास बहुत ज्यादा स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय निगम पार्षद की जिम्मेदारी बनती है कि वह  यहां पर व्याप्त गंदगी को दूर कराएं।इस संबंध में राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी उत्तर पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त् को अवगत कराएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल