कृष्णा कुमार मल्लिक को ससम्मान दी गई लोक सेवा समिति की आजीवन सदस्यता।

25 वर्षों से अधिक से कर रहे हैं मानव सेवा। 


रांची (झारखंड)-(शांति मिशन न्यूज़) 
जन सेवा को समर्पित संस्था लोक सेवा समिति में ससम्मान और आदरपूर्वक आजीवन सदस्य के रूप में क्षेत्र के मुख्य समाज सेवी तथा मैडिकल लाइन से जुड़े रहकर दिन रात लोगों की सेवा करने वाले कृष्णा कुमार मल्लिक को जोड़ा गया है। लोक सेवा समिति की आजीवन सदस्यता प्रदान करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद खान ने सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया।
और बताया कि कृष्णा कुमार मल्लिक पिछले 26 सालो से इस क्षेत्र में निस्वार्थ रहकर, ज़रूरतमंद मरीजों की सेवा कर रहे हैं। और उनके इसी सेवा और समर्पण को देखते हुए निर्णय किया गया कि उन्हें आजीवन सदस्य के रूप में जोड़ा जाए। और उन्हें सदस्यता प्रदान की जा रही है। साथ ही मोहम्मद नौशाद खान ने आशा व्यक्त की, कि 
कृष्णा मल्लिक अपने कार्यों और लगन से समिति को भी मानवीय ऊंचाइयों और तरक्की की ओर ले जाएंगे। तथा भविष्य में समिति को इनकी ओर से समाज सेवा कार्यों में पूरा पूरा सहयोग मिलेगा।

लोक सेवा समिति की आजीवन सदस्यता मिलने पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद खान सहित, संगीता सिंह, मकसूद आलम, मनमथ गौंझू, बरखा रानी, अजीज अंसारी, हफीजुल रहमान, जेमा टोप्पो, हीरा मनी कुल्लू  आदि ने कृष्णा मल्लिक को अपनी ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी।और यह सिलसिला जारी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।