*भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कक्कड़ व सोनिया सचदेवा और कांग्रेस से गोल्डी यादव समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल*

 नई दिल्ली, 16 नवंबर, 2021 भारतीय जनता पार्टी में पिछले 40 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ नेता सुनील कक्कड़ के साथ सोनिया सचदेवा और कांग्रेस से गोल्डी यादव आज अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक राघव चड्ढा ने तीनों नेताओं को पार्टी मुख्यालय में सदस्यता दिलवाते हुए कहा कि दिल्ली और देश के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा रखने वाले भाजपा और कांग्रेस के सभी अच्छे लोग आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। जो भी लोग देश की बेहतरी के लिए आगे आकर काम करना चाह रहे हैं, उनके लिए अब एक ही मंच बचा है और वह है आम आदमी पार्टी। ‘आप’ की सदस्यता लेने के बाद सुनील कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में पिछले सात साल में शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम हुए हैं, उससे मैं काफी प्रभावित हूं। सोनिया सचदेवा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जनता की सेवा को लेकर जो विजन है, उससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुई हूं। वहीं, गोल्डी यादव ने कहा कि दिल्ली और देश के लिए कुछ करना है, तो उसका माध्यम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि पहाड़गंज से 2007 से 2012 तक पार्षद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कक्कड़ ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। सुनील कक्कड़ ने करीब 40 साल तक भाजपा को अपनी सेवाएं दी है। वह कोरोना से लेकर हर आपातकालीन परिस्थितियों में हमेशा लोगों के बीच में रहे और पूरे इलाके में इनका और इनके परिवार का नाम है। लोगों के बीच में रह कर उनकी समस्याओं को हल करने वाले एक नामी समाजसेवी के तौर लोग इन्हें जानते हैं। सुनील कक्कड़ ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यों और नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा से 40 साल पुराना अपना रिश्ता खत्म आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। इन्होंने भाजपा में रहते हुए करोलबाग जिला उपाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, स्टेट इलेक्शन कैंपेन कमिटी के सदस्य आदि के रूप में काम किया है। फिलहाल सुनील कक्कड़ पहाड़गंज व्यापार महासंघ के सदस्य हैं। जब वे पार्षद थे, तब स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य थे और नगर निगम के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के चेयरमैन भी रहे हैं। इन्होंने एक चुने हुए प्रतिनिधि और समाजिक व्यक्ति के तौर पर अपने इलाके लोगों को सेवाएं दी है।

विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा से समाजिक कार्यकर्ता सोनिया सचदेवा करोलबाग इलाके में रहती हैं। सोनिया सचदेवा भाजपा से कई वर्षों से जुड़ी थीं। वह भाजपा में रहते हुए करीब पांच साल तक राजेंद्र नगर वार्ड की महिला मोर्चा अध्यक्ष रह चुकी हैं। आज से पहले तक सोनिया सचदेवा करोलबाग में भाजपा की जिला मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। इन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल के परिवार में उनका स्वागत करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इनके आने से आम आदमी पार्टी परिवार न केवल राजेंद्र नगर वार्ड 102 में मजबूत होगा, बल्कि पूरी विधानसभा में मजबूत होगा। इनके साथ कई सारी महिला शक्ति हमारे परिवार में शामिल हुई हैं।

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि युवा नेता गोल्डी यादव ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। इन्होंने ऑक्सफोर्ड से अपनी पढ़ाई पूुरी की है। देहरादून के कैम्ब्रिज स्कूल में अपनी स्कूलिंग की और उसके बाद ग्रैजुएशन के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए। इन्होंने कई बड़े चुनावों में कैंपेन इंचार्ज के तौर पर बड़े-बड़े नेताओं के साथ काम किया। राजेंद्र नगर विधानसभा में दिग्गज नेता ब्रह्म यादव के चुनाव प्रभारी के तौर पर गोल्डी यादव ने काम किया है। ब्रह्म यादव का पूरा परिवार सदैव से कांग्रेस में रहा। उनके परिवार ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर कई चुनाव लड़ा है। आज गोल्डी यादव उस कांग्रेस परिवार से रिश्ता खत्म करके आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में संदीप दीक्षित को सेवाएं दी। अजय माकन के 2009 के लोकसभा चुनाव में इंचार्ज के तौर पर काम किया। एक प्रकार से राजेंद्र नगर विधानसभा में कांग्रेस की बैक बोन कहे जाने वाले गोल्डी यादव आज कांग्रेस परिवार को छोड़कर अरविंद केजरीवाल के परिवार में शामिल हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार पूरे देश भर में खासकर दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस के सभी अच्छे लोग, जिनके मन में देश और दिल्ली के लिए कुछ करने की इच्छा है, वे अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से नहीं, बल्कि देश की बेहतरी के लिए आगे आकर काम करना चाह रहे हैं। उनके लिए अब एक ही मंच और परिवार आम आदमी पार्टी बचा है। 

सुनील कक्कड़ ने कहा कि मैने अपने जीवन के करीब 45 साल भाजपा में बिताया है। दिल्ली में पिछले सात साल से मैंने जो शिक्षा और स्वास्थ्य में काम देखा है, उससे काफी प्रभावित हूं। उन्होंने एक वाकया का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से कोविड-19 के लिए जब वैक्सीनेशन का पूरी दिल्ली में इंतजाम किया गया था, तो हमारे बच्चे बवाना स्थित एक स्कूल में वैक्सीन लगवा कर आए और मुझसे पूछे कि वो स्कूल सरकारी था या प्राइवेट। मैंने उन्हें बताया कि सरकारी स्कूल था। बच्चों ने बताया कि हमने जिन प्राइवेट स्कूलों में अभी तक पढ़ाई की है, उससे भी बेहतर वह सरकारी स्कूल है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जो काम कर रहे हैं और बिजली व पानी आदि की सुविधाएं दे रहे हैं, इन सब बातों से प्रभावित होकर भाजपा को छोड़कर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हू, ताकि दिल्ली और देश की बेहतरी में अपना योगदान दे सकूं।

सोनिया सचदेव ने आम आम आदमी पार्टी में शामिल कराने के लिए विधायक राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जनता की सेवा को लेकर जो विजन है, उससे प्रभावित होकर मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हूं। वहीं, गोल्डी यादव ने कहा कि जब मैं विदेश में पढ़ाई कर रहा था, तो वहां पर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं फ्री में दी जाती है। मैं भी सोचता था कि मेरे देश में भी ऐसा हो। जब सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इस तरह की पॉलिसी को लागू की, तब मुझे लगा कि यही वो पार्टी है, जो मेरे दिल्ली और देश को आगे बढ़ा सकती है। 2020 के चुनाव में जब राघव चड्ढा से मिला तो मुझे पूरा विश्वास हो गया कि अपनी दिल्ली और देश के लिए कुछ करना है, तो उसका माध्यम आम आदमी पार्टी ही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना