40वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के अन्तिम दिन में लोग जमकर घूमें, खरीदारी की और आनंद उठाया

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर)

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2021 का कल देर शाम (शनिवार) को समापन हो गया। और दिन के मुकाबले कुछ अधिक भीड़ रही। सभी पवेलियन में लोग घूमते, खरीदारी करते नज़र आए। बिहार के पवेलियन को गोल्ड मेडल मिला है। हॉल नंबर तीन में लगे हुनर हाट को मिनिस्ट्री और पब्लिक सेक्टर यूनिट कैटेगरी में सिल्वर मेडल मिला है। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हर मोर्चे पर बिहार आगे बढ़ रहा है। बिहार के हस्तशिल्पियों और बुनकरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये बहुत बड़ा सम्मान मिला है।



बिहार पैवेलियन की खासियत ये रही कि यहां पर्यावरण अनुकूल चीज़ों का इस्तेमाल किया गया। जिसने इसे अन्य राज्यों के पवेलियन से अलग बनाया। इसके अलावा बिहार पवेलियन में आने वाले हर दर्शक को अपनापन महसूस हुआ कि वो वाकई में बिहार के किसी मेले में पहुंच गया है जहां एक ओर मधुबनी पेंटिंग, मंजुषा पेंटिंग देखने और खरीदने के लिए रही वहीं दूसरी ओर बिहार की पहचान भागलपुरी सिल्क की साड़ी व सूट, मटका सिल्क साड़ी व सूट, भागलपुरी चादर, एप्लिक वर्क समेत हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के बेहतरीन उत्पाद देखने को मिले। यहां राज्य पुरस्कार से सम्मानित विक्रम चक्रवर्ती सिल्क का शॉल लेकर आए और उन्हें इस शॉल के लिए ही राज्य पुरस्कार मिला है। संगीता देवी मधुबनी पेंटिंग, कमला देवी एप्लिक वर्क, राजकुमार लाल मधुबनी पेंटिंग, माला गुप्ता सिल्क प्रोडक्ट, रंजीत हैंडलूम उत्पाद, वैष्णवी मंजुषा समूह हैंडलूम पर मंजुषा कला से बने उत्पाद बिहार पवेलियन में लेकर आए। संजय गुप्ता ठेकुआ, गुड़ के लड्डू, कचरी-तिलौरी आदि लोगों को काफी भाया। वहीं 6 स्टार्टअप को भी जगह दी गई थी ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें।
व्यापार मेले में मोदी की मन की बात का जहां प्रचार प्रसार रहा वहीं यूपी में मंदिर का माडल भी रखा गया। इस ट्रेड फेयर में पार्टनर स्टेट बिहार व फोकस स्टेट यूपी व झारखंड को गोल्ड मैडल दिया गया। इसके अलावा राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में बिहार को गोल्ड, आसाम को सिल्वर, केरल को ब्रान्ज व स्पेशल एप्रिसिएशन अवार्ड मध्य प्रदेश को मिला। जबकि मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट में गोल्ड कोर बोर्ड, सिल्वर मिनिस्ट्री ऑफ माइनोरिटी अफेयर्स, ब्रान्ज मिनिस्ट्री ऑफ आयुष व मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर व स्पेशल एप्रिसिएशन सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया व नेशनल को-आपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को मिला। विदेश सेक्टर में गोल्ड मैडल बहरीन, सिल्वर बांग्लादेश हाई कमिशन, ब्रान्ज तुर्की व स्पेशल एप्रिसिएशन ईरान को दिया गया।
मेले में थके लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए विशेष प्रबंध रहे।
दिल्ली का पवेलियन मोहल्ला क्लीनिक में फ्री चैकअप और चांदनी चौक तथा लाल किले के माडल के लिए लोकप्रिय बना। लोगों ने यहां जमकर सैल्फी ली और फोटो खींचें।
शांति मिशन के अनवार अहमद नूर और वैबवार्ता के संपादक सईद अहमद तथा रशीदुल हिंद के अब्दुर रशीद ने वैस्ट बंगाल, हरियाणा, राजस्थान के पवेलियन सहित अनेक स्थानों को देखा और तुलनात्मक चर्चा की। कई विदेशी स्टालों पर भी गये। यहां के थिएटर जहां अपने नाटकों से समाज में सुधार के संदेश दे रहे थे वहीं मेले में थके परिवारों को विश्राम भी प्रदान कर रहे थे। देर शाम तक चले 40वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन हो गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना