भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बीस साल सेवा भाव को समर्पित पर विशेषण वरिष्ठ पत्रकार महिपाल यादव का लेख *

 *जिस तरह से उगते सूरज को कोई रोक नहीं सकता उसी तरह से जमीनी स्तर पर जनता के बीच अपने जन्म स्थल पर उसके बीच रहकर उसके दूख सुख में खड़े रहने वाले को इस देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं भारत की सरजमी उत्तर प्रदेश में अध्यापक और पहलवानों को मात देने वाले वर्ल्ड में सुभाष चंद्र बोस के बाद दूसरे नंबर पर नेताजी कहलाए जाने वाले मुलायम सिंह यादव जी द्वारा 2019 के आखिरी सत्र में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बने अपनी इच्छा जाहिर करने वाले राजनीतिक अखाड़े में बड़े-बड़े दिग्गजों को मात करने वाले धरतीपुत्र के मुंह से शब्द बहुत कुछ बयां करते हैं उधर राजनीति के शुरुआती दिनों में देश के सबसे शांत सीधे स्वभाव वाले स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के मुंह से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए निकला था आने वाले वक्त का प्रधानमंत्री है यह तब बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं को नहीं मालूम होगा यह भविष्यवाणी सच होगी


आज पूरा वर्ल्ड देख रहा है भारत की सरजमीं में दो दिग्गज नेताओं की भविष्यवाणियां सच हुई देश के प्रधानमंत्री दोवारा बनें और देश के प्रधानमंत्री दो हजार चौदह में पहली बार बनें राजनीतिक चकाचौंध सबको दिखती है उस चमक को लोग भूल जाते हैं चांद के पीछे संघर्ष इंसान का लोग भूल जाते हैं यह भारतीय राजनीति में इतिहास है मैं पत्रकार की हैसियत से देश के प्रधानमंत्री की तारीफ नहीं कर रहा हूं सच को कबूल करना चाहिए ये बताने की कोशिश कर रहा हूं कांग्रेस के कार्यकाल में देश की हालात क्या थे वर्ल्ड में क्या हालात है भारत देश को यह समझना पड़ेगा,
चीन पाकिस्तान को उकसा किस  तरीके से भारत के और पाकिस्तान के रिश्ते को खराब कर रहा था ये कुटनीति भी समझने की जरूरत है कि अमेरिका किस तरीके से पाकिस्तान भारत और चीन के बीच में अपने आप को लीडर बनाए हुए बैठा था आज माहौल कुछ और है देश में परेशानियां हैं लाई है किसान परेशान है बेरोजगारी है इस पर सरकारी को हमारी मीडिया टीम घेरती है इन सब से ऊपर उठकर है
हमारा राष्ट्र जिसके लिए नए समीकरण के साथ वर्तमान सरकार काम कर रही है किसी भी नई चीज की शुरुआत की जाती है परेशानियां सामने आतीं हैं हमारे देश को वर्ल्ड में अगर अपना स्थान बनाना है तो हम सबको इन परेशानियों का सामना करना होगा देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कोसने से कुछ नहीं होगा हां देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को उद्योगपतियों पर लगाम लगानी होगी
जो देश की आर्थिक मजबूती वाली चीजों को अपना बंधक बनाने में लगे हैं जो गलत है जिनसे उनका फायदा हो रहा है राष्ट्र का नुकसान हो रहा है सारी सरकारी प्रॉपर्टी यों को उद्योगपतियों को लीज पर देना गलत है आप विश्वास करके देश की आवाम ने भारत की बागडोर आप के हवाले की है उसपर उद्योगपति अपना व्यापार बढ़ाने में लगे हैं इस पर देश के प्रधानमंत्री को सोचना होगा, आप देश की आवाम के लिए समर्पित हैं इस बात में कोई भी झुठला नहीं सकता पर इसकी आड़ में बड़े बड़े उद्योगपति अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं सरकारें आती-जाती रहती है माननीय प्रधानमंत्री जी देश के प्रधानमंत्रियों का इतिहास जनता रखती है
यह किसी भी देश का मामला हो, आपके 20 साल का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है आपने बखूबी हर मोर्चे पर अपने आप को संभाल कर चमकाने का काम किया है यह भारत की जनता समझती है पर इसको महंगाई और बेरोजगारी से किस तरीके से मुक्ति दिलाई जाए इस पर भी आपको ही काम करना है माननीय प्रधानमंत्री जी, देश की पताका वर्ल्ड में आपके सात साल के कार्यकाल में इस तरीके से फैराई है विरोधी देश औंधे मुंह गिरे हैं यह भारत की बुद्धिजीवी जनता देख रही है
और जान रही है उनकी अपेक्षाओं पर भी आप को खरा उतरना है ये बहुत महत्वपूर्ण है माननीय प्रधानमंत्री जी, हम उस तरह की पत्रकारिता में विश्वास नहीं रखते अच्छे काम को भी हम गलत प्रकट कराने में लगे रहे, आप का राजनीतिक भविष्य बहुत संघर्षमय रहा है बिना राजनीतिक बैक के आपने इतनी ऊंचाइयों को पाया है एक ऐतिहासिक सफर रहा है हमारी मीडिया टीम आपके इतिहासिक सफर को शत-शत नमन करती है भारत देश के उज्जवल भविष्य की कामना करती है आने वाले समय में आप के नेतृत्व में भारत का परचम लहराए बेरोजगारी और महंगाई जैसी चीजों से आप देश को मुक्त कराएं बस थोड़ा उद्योगपतियों पर जो सरकार की मेहरबानी है उनको कंट्रोल कर ले सरकार की मेहरबानी देश की आवाम समझ नहीं पा रही है
जो दो उद्योग पतियों के ऊपर सरकार की मेहरबानी है, आपके राजनीतिक सफर में जिस तरीके से देश के गृहमंत्री ने आपका सहयोग किया वह भी ऐतिहासिक है उसका भी संज्ञान लाना जरूरी है जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की सर जमी पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी के छोटे भाई शिवपाल यादव जी ने समाज पार्टी के परचम को सन 1992 से लेकर 20 12 तक फहराने में लक्ष्मण की भूमिका अदा की थी भाई आपके राजनीतिक जीवन में अमित शाह जी ने लक्ष्मण की भूमिका अदा की है यह सत्य है मा प्रधानमंत्री जी*,

  *आप दोनों के नेतृत्व में भारत की सरजमी की सरहदें सुरक्षित रहें यही शुभकामनाएं हमारी  मीडिया टीम करती हैं      और यादों के झरोखे से आप की कुछ अनदेखी फोटो जनता के बीच इस आपके 20 साल के सेवा भाव के विश्लेषण के साथ*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना