एआई एम आई एम की बैठक आयोजित



उत्तर पूर्वी दिल्ली के mustafabad विधानसभा क्षेत्र में ए आई एम आई एम की एक  मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पार्टी को मजबूत करने पर विचार किया गया ।  बैरिस्टर_असदुद्दीन_ओवैसी साहब की कयादत में और दिल्ली सदर जनाब कलीम उल हफीज़ साहब की जेरे निगरानी में AIMIM पार्टी 14/10/2021 को एक मीटिंग वार्ड 59-E नेहरू विहार में रखी गयी जिसमे लोगो को AIMIM पार्टी के मेंबर बनाये गए असगर अली अंसारी (सहसचिव दिल्ली प्रदेश व सहप्रभारी EDMC ) साथ मे अहमद सईद उपाध्यक्ष मुस्तफाबाद विधानसभा,अज़ीम देहलवी,जावेद अंसारी यूथ अध्यक्ष मुस्तफाबाद विधानसभा,मोहम्मद जावेद युवा उपाध्यक्ष वार्ड नेहरू विहार , मोहम्मद इदरीश,मोहम्मद शाहिद, जिसमे वार्ड के बुजुर्गो की दुआ और युवाओ ने हमारा साथ देकर मीटिंग को सफल बनाया  इंशा अल्लाह हम सब मिलकर दिल्ली नगर निगम चुनाव मैं एक बड़ा इतिहास लिखेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।