दिल्ली की पूर्व मेट्रोपॉलिटन काउंसलर व पूर्व विधायक ताजदार बाबर का निधन

दिल्ली की पूर्व मेट्रोपोलिटन काउसिंलर व कांग्रेस की पूर्व विधायक ताजदार बाबर ने आज दुनिया फानी को अलविदा कह दिया।  ताजदार बाबर अब हमारे बीच नहीं रही। आखिरकार हम सबको और लौटकर  उसी  अल्लाह के पास जाना है अल्लाह ताला उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला मक़ाम अता फरमाए।आमीन - सुम्मा आमीन।

दिल्ली की पूर्व मेट्रोपॉलिटन काउंसलर व कांग्रेस की पूर्व विधायक ताजदार बाबर ने वर्ष 1983 के दौर को याद करते हुए कहा था कि उस समय दिल्ली में विधानसभा नहीं थी। लेकिन, मेट्रोपोलिटन काउंसिलर के चुनाव हुआ करते थे। चुनाव में हार-जीत के लिए प्रत्याशी पूरी शिद्दत से दांव आजमाते थे। उस समय पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बेहद नजदीकी रिश्ते हुआ करते थे।

पार्टी के बड़े नेता भी चुनावों पर नजदीकी नजर रखते थे और खुद भी उत्साहवर्धन किया करते थे। मुझे याद है कि वर्ष 1983 में चुनाव के नतीजे आने के बाद मैं कुछ कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी। इंदिरा जी ने मुझे देखते ही गले से लगा लिया। उनके चेहरे पर मुझसे से भी ज्यादा खुशी बिखरी हुई थी। उनके साथ बिताया गया यह पल मेरी जिंदगी का एक यादगार पल बन गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*