जिला अधिकारी बरेली को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा शाही से मिर्जापुर तक मार्ग बनवाने हेतु ज्ञापन दिया
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से अनीता देवी की रिपोर्ट
शाही से मिर्जापुर तक जाने वाले मार्ग पर लगभग 100 गांव व 25 से 30 क्रय केंद्रों का गन्ना जाता है। हनीफ वारसी
बरेली,आज दिनांक 3010 2021 को हमारे वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी साहब के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी शोयब इजहार खान भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता के जिला प्रभारी तस्लीमा राजन व मंडल प्रभारी शक्कर खान शेरगढ़ ब्लॉक प्रभारी शब्बू खां, केशव सिंह सोलंकी भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता जावेद खान, जहीम खान ब्लॉक प्रभारी इश्तियाक अहमद, नसीम खान उप प्रभारी अशरफ अहमद आदि लोगों ने जिलाधिकारी महोदय बरेली को शाही से लेकर मिर्जापुर वाली मार्ग बाढ़ के कारण नष्ट हो गई है,
उसको तत्काल बनवाने के लिए ज्ञापन दिया क्योंकि 6 नवंबर से मीरगंज गन्ना मिल प्रारंभ हो रही है इसी रोड से लगभग 100 गांव व 25 से 30 क्रय केंद्रों का गन्ना जाता है यदि यह रोड जल्द सही नहीं हुआ तो किसानों का गन्ना कैसे समय से पड़ेगा किसानों की इसी परेशानी को संज्ञान लेते हुए श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के यहां उपस्थित हो कर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बरेली से मांग करते हुए कहा की बाढ़ के कारण किसान पहले से बदहाल है, मारुति खराब दुर्दशा के कारण क्षेत्र के किसानों का गन्ना फैक्ट्री तक ले जाने में भारी असुविधा का सामना करना होगा वही रोड पर बड़ी दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहेगा,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952