भाजपा हरियाणा एनारआई सेल करेगा 71 महिलाओं और बेटियों को सम्मानित- संदीप देसवाल
प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर सेवा ही समर्पण मुहिम के तहत 6 अक्टूबर को हमारी बेटियां-हमारा गौरव दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन, ओमप्रकाश धनकर होंगे मुख्य अतिथि- संदीप देसवाल
गुरुग्राम: एनारआई सेल भाजपा हरियाणा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सेवा ही समर्पण मुहिम के तहत 71 होनहार महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण अंचल की होनहार बेटियां जो पढाई, खेल व कला में अच्छीट हैं परंतु उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनको आर्थिक मदद दी जाएगी। करने के लिए हमारी बेटियां-हमारा गौरव दिवस कार्यक्रम का 6 अक्टूबर को गुरुग्राम सेक्टकर 27 सिथत कम्युनिटी सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर भाजपा की नेशनल सेक्रटरी और पूर्व सांसद सुधा यादव, पूर्व डिपटी स्पीयकर महिला मोर्चा प्रभारी संतोष यादव, महिला मोर्चा हरियाणा की प्रधान सुमित्रा चौहान,हरियाणा भाजपा वाइस प्रेसिडेंट जी एल शर्मा, गुरूग्राम जिला अध्यजक्ष गार्गी ककड, मनीष यादव गुरूग्राम के जानेमाने समाजसेवी नवीन गोयल मौजूद थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से एन आर आई बिज़नस मैन और समाजसेवी सुरेंदर \चिकारा, लन्दन से प्रवीण] रानी, अमेरिका से कुंतेश इसके आलावा इस कार्यक्रम में दर्जनों एन आर आई और कॉर्पोरेट जगत के जाने माने लोग शिरकत करेंगे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952