मिशन तालीम का प्रोग्राम जारी

 11 September 2021:  मूसलाधार बारिश के कारण, आज जहां एयरपोर्ट जैसी जगह भी जलमग्न हो गयी लेकिन मिशन तालीम टीम, तय प्रोग्राम से पीछे नहीं हटी और 10 बच्चों का पहला पैरामेडिकल बैच का इंस्टीट्यूट में एडमिशन करवा दिया। दरअसल कुछ साथियों ने मशविरा दिया था कि हम क्यूं नहीं, जरूरतमंद बच्चों को पैरामेडिकल के कोर्स मुफ्त में करवाये, जिससे स्वरोजगार के साथ साथ, उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिल सके। 


मिशन तालीम टीम की कई दौर के सेलेक्शन कैंपेन के बाद बच्चों के पहले बैच का DMLT कोर्स में एडमिशन, एक कामयाब शुरुआत होई है। इस बैच की कैंडिडेट मेघा सैनी कहती हैं, "इस तरह से अगर और भी बैच शरू किये जाएं तो हम जैसे जरूरतमंद बच्चों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।" हम इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 


 www.missiontaaleem.org

http://www.FB.com/MissionTaaleem

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*