स्थानीय शेरगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल के सहयोग से दलित परिवार की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं गांव के ही दबंग

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट

स्थानीय शेरगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल के सहयोग से दलित परिवार की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं गांव के ही दबंग

बरेली, थाना शेरगढ़ के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर तहसील बहेड़ी निवासी प्रार्थिनी कमलेश पत्नी राम सिंह ने आज तहसील दिवस में उपस्थित होकर एसडीएम बहेड़ी को एक प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही दबंगों द्वारा प्रार्थीनी के खेत में खड़ी धान व गन्ने की फसल को नष्ट करके जबरन मेड़ काटने के संबंध में दर्जनों गांव वासियों के साथ प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




शेरगढ़ के ग्राम कंचनपुर स्थित खेत नंबर 165 व 263 प्रार्थिनी के ससुर चंपत लाल पुत्र चेतराम स्थित ग्राम कंचनपुर परगना कांवर तहसील बहेड़ी जिला बरेली में है।

श्रीमती कमलेश पत्नी राम सिंह ने एसडीएम बहेड़ी को बताया कि ग्राम कंचनपुर के दबंगों सत्यवीर सिंह व जसवीर सिंह पुत्र गढ़ विट्ठन सिंह व करण सिंह पुत्र मोहन सिंह अपने साथ हल्का लेखपाल प्रवेश बाबू व दो सिपाहियों ओमेंद्र कुमार व दूसरे का नाम नहीं मालूम को साथ लेकर प्रार्थिनी के खेत में घुस आए और आते ही प्रार्थनीय से हेकड़ी के बल पर प्रार्थीनी के खेत में खड़ी धान व गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया व जबरन दबंगई के बल पर विपक्षी सत्यवीर सिंह अपने हाथ में रिवाल्वर लेकर व अन्य लोगों के हाथ में हावड़ा कसी से प्रार्थिनी के खेत में जबरदस्ती बिना किसी प्रशासनिक आदेश के हल्का लेखपाल की मौजूदगी में असलहो के बल पर मेड़ डाल दी प्रार्थी के विरोध करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी के साथ ही हमलावर हो गए प्रार्थिनी के शोर मचाने पर गांव के लोग जब इकट्ठे होकर खेत की तरफ पहुंते देखा तो विपक्षी दबंग जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए प्रार्थिनी ने इस संबंध में संबंधित थाना शेरगढ़ मैं प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की परंतु दबंगों का स्थानीय पुलिस से अच्छा व्यवहार होने के कारण प्रार्थीन के प्रार्थना पत्र पर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने के कारण आज प्रार्थनीय को तमाम गांव वासियों के साथ तहसील दिवस में उपस्थित होना पड़ा।

प्रार्थनीय दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है जिसके कारण दबंग प्रार्थीन के परिजनों को लगातार परेशान करते रहते हैं और जबरन प्रार्थी की भूमि पर अवैध कब्जा करने चाहते हैं। इसलिए प्रार्थीनी उप जिला अधिकारी बहेड़ी के समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना