सद्भाव यात्रा आजमगढ़ पहुँची

आजमगढ़, 6 सितंबर 2021। ग्रामीण सद्भाव संदेश यात्रा आज दूसरे दिन सुल्तानपुर से चल कर आजमगढ़ पहुँची। आजमगढ़ में नागरिक समाज की ओर से यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। कल से संदेश यात्रा निज़ामाबाद के गांव की परिक्रमा करेगी।

यात्रा में आजमगढ़ से दो सामाजिक कायकर्ता हीरालाल यादव और अवधेश यादव अभियान दल में शामिल हुए। अभियान दल के अन्य सदस्य सृजनयोगी आदियोग "गुरूजी", जनसेवक राजा अवस्थी, मूलचंद रावत और इमरान हैं ।


सृजन पीठ (मानवता का मंदिर) के तत्वावधान में इंसानी बिरादरी द्वारा संयोजित यह यात्रा शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2021 को लखनऊ से रवाना हुई थी। यात्रा का समापन गांधी जयंती, 2 अक्टूबर 2021 को निज़ामाबाद नगरपंचायत में आयोजित कार्यक्रम से होगा।

इस मौके पर राजीव यादव, एडवोकेट विनोद यादव, अवधेश यादव, हीरालाल यादव, मसीहुद्दीन संजरी, रितेश यादव, हेमंत कुमार, मुन्ना यादव, गोविंद यादव, जुनेद अहमद, चंदन सरोज, रानू अस्थाना, रवि तिवारी, वेद प्रकाश यादव, विशाल भारती मौजूद रहे।

अभियान प्रभारी इमरान अहमद 9984515050/8887508552

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*