बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना किया मुहाल - भंवर सिंह


राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के दिल्ली प्रदेश एंटी करप्शन सेल  के चेयरमैन भंवर सिंह ने एक बयान जारी करके कहा कि आज महंगाई ने कमर तोड़ दी है। डीजल- पेट्रोल के बढ़ते दामों से जहां लोग परेशान है वही घरेलू गैस कनेक्शन की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घरों का चूल्हा ठंडा कर दिया है। सरसों के तेल के दाम कभी इतने महंगे नहीं हुए आज लोगों की सब्जी से सरसों का तेल गायब होता जा रहा है। एक तरफ जहां बेरोजगारी बढ़ रही है वही छोटे-मोटे लघु उद्योग धंधे बर्बाद हो रहे हैं।

और इन सबका असर मजदूरों पर पड़ रहा है। मजदूरों की जिंदगी तंग हाल होती जा रही है। जहां सरकार ने जो वादे किए थे कि सबका साथ सबका विकास किया जाएगा और अच्छे दिन आएंगे, आज अच्छे दिन तो दूर लोगों को  ऐसे संघर्ष से जूझना पड़ रहा है हर व्यक्ति टेंशन में जी  रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है और आज हमारा देश गरीब देशों की श्रेणी में जा पहुंचा है । राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी सरकार से मांग करती है कि मजदूरों को प्रत्येक महीने ₹5000 घर चलाने हेतु सरकार देने का काम करें अथवा उन्हें रोजगार देने का काम करें। कोरोना के कारण 2 साल से लोग परेशान हैं सरकार हर मामले में फेल नजर आ रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना