रिछा रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार डम्पर ने ई रिक्शा समेत कई खोखों मे मारी टक्कर।आधा दर्जन लोग हुए घायल, अस्पताल मे भर्ती।

 रिछा रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार डम्पर ने ई रिक्शा समेत कई खोखों मे मारी टक्कर।आधा दर्जन लोग हुए घायल, अस्पताल मे भर्ती।


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट

 देवरनिया, तेज गति से दौडते डम्पर चालक के नियन्त्रण खो बैठने से ई रिक्शा सहित कई खोखों और फलों के ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे आधा दर्ज‌न लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये।  तेज गति से डम्पर दौड़ाने वाला चालक और परिचालक भी इस हादसे में घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलो को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।





   थाना देवरनिया के अन्तर्गत बरेली-नैनीताल फोरलेन मार्ग रिछा रेलवे फाटक के पास शनिवार देर शाम    बरेली की तरफ से तेज गति से आते  डम्पर नम्बर यूपी 25 डीटी/0774 तेज गति से आ रहा था। कि चालक नियन्त्रण खो बैठा, और  रिछा रेलवे फाटक के पास अनियंत्रित डम्पर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दूसरी साइड में पहुंच गया और उसने पांच ई-रिक्शा सहित, मोटरसाइकिल सवारों, खोखों और फलों के ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गये,और खोखों को भी नुक्सान हुआ। इस के बाद  वहां अफरातफरी का माहौल हो गया, और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे में डम्पर चालक और परिचालक सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग गम्भीर रुप से  घायल हो गए। 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बरेली के निजी  अस्पताल भिजवाया।

 डम्पर की चपेट में आने से रियाज अहमद का पान का खोखा, मोहम्मद आरिफ का फल का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का ़कारण बने डम्पर को पुलिस ने थाने लाकर खड़ा करवा दिया है। घायलों मे दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

  देवरनिया इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया, कि घटना की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है,घायलों को एम्बुलेंस से बरेली निजी अस्पताल भेजवाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना