सपा द्वारा निकाली जाने वाली जन आक्रोश रैली के संबंध में पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश।


बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट


    बहेड़ी, समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेडी़ पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने बहेडी़ विधानसभा के जोनप्रभारी, सैक्टर प्रभारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष,बीडीसी मेंबर एवं सभी ग्राम प्रधानों सहित एक सभा की।


श्री अताउर्रहमान जी ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी एवं महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय केशव देव मौर्य जी के निर्देशानुसार जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है।पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों से दुखी होकर जनता आक्रोशित है।इस लिए उत्तर प्रदेश में आदरणीय अखिलेश यादव जी एवं केशव देव मौर्य जी के नेतृत्व में जनआक्रोश रैली निकाली जा रही है।आप सभी जिम्मेदार साथी भारी तादाद में एकत्रित हो कर रैली को सफल बनाने का काम करें।

   विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, बहेडी़ ब्लाक अध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, हरस्वरूप मौर्य,राजू मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मपाल सिंह बेलदार, महासचिव हाशिम अली, व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष हाजी मो.रिजवान,शाहिद एडवोकेट एवं तमाम सम्मानित कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*