सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की


 नई दिल्ली। राकेश अस्थाना की मुसीबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई के विशेष निदेशक रह चुके गुजरात कॉडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की बतौर दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्ति विवादों में है और यह विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियुक्ति के खिलाफ याचिका दायर की जा रही है। इसमें याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर राकेश अस्थाना की नियुक्ति करने पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुर्माना लगाने की भी अपील की थी। इतना ही नहीं दिल्ली विधानसभा में भी राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*