उतरौला तहसील के इटई अब्दुल्लाह के ग्रामीण वासियों ने पंचायत भवन के निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत।

बलरामपुर, 8 अगस्त 2021: उतरौला तहसील के ग्राम पंचायत इटई अब्दुल्लाह के ग्राम प्रधान द्वारा घर के समीप पंचायत भवन के लिए भूमि के चिन्हांकन पर ग्रामीण वासियों ने अप्पति जाहिर कर उपजिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुये वंहा हो रहे निर्माण पर रोक लगाने की मान्ग की। ग्रामीण वासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराते हुये कहा की ग्राम प्रधान द्वारा जंहा पर निर्माण कराया जा रहा है वह गान्व से बाहर है और गान्व वालोँ के पहुंच से दूर है इस लिए ऐसी जगह पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जाये जो अधिकान्स गान्व वालो के नजदीक हो।





ग्रामीण वासियों का कहना है कि पंचायत भवन के लिए  ग्राम प्रधान ने जो भूमि चिन्हांकन लेखपाल से कराए हैं वो प्रधान के घर के समीप व गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर है। ग्रामीण वासी चाहते हैं कि पंचायत भवन खसरा संख्या 608, 607 नवीन परती पर चिन्हांकन कर पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए।

वंही पीपुल्स एलाइंस के नेता और पूर्व ज़िला पंचायत प्रत्याशी बरकतुल्लाह ने कहा कि पंचायत भवन ग्रामीण वासियों के सहमति से निर्माण कराया जाए। जिससे गाँव वालों को आसानी हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल