बहुजन मुक्ति पार्टी के खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत*

 *बहुजन मुक्ति पार्टी के खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत*

मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया।

 बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह एवं एड आवेश अहमद आसिफ सैफी मोहम्मद असलम खान के आह्वान पर मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत किया और भारतीय संविधान एवं मूल निवासियों की हित हक अधिकार को बचाने के लिए भी शपथ दिलाई।  बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर खुर्शीद आलम ने आजीवन सदस्यता ली हुई थी। इनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर जिम्मेवारी देते हुए शपथ दिलाई गई। बैठक में आर डी गादरे ओमवीर सिंह मोहम्मद असलम खान असलम सैफी आशिक एडवोकेट आवेश अहमद आसिफ सैफी मुनेश चौधरी राघव जाटव रविंद्र बाल्मीकि मोहन कश्यप सरोज सिंह महेंद्र कुशवाहा आरिफ मंसूरी जावेद कसार मोहम्मद उमर कक्षा शैलेश यादव विजेंद्र कुमार गुर्जर शहंशाह राकेश चौधरी दिनेश कुमार मूलनिवासी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया